Breaking News

सदस्यता महाभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत

 

_जिले से लगभग पचास हजार लोगों को दिलाई गई सदस्यता_

खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव 

बाराबंकी। भाजपा ने बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 114वां एपिसोड सुनने के बाद घर-घर जनसंपर्क करके सदस्यता दिलाने के लिए रविवार को सदस्यता महाअभियान में पूरी ताकत झोंक दी। रविवार को भाजपाइयों ने 1805 बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना तथा शाम तक 42580 लोगो को भाजपा का प्राथमिक सदस्य बनाया।

जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने बंकी मंडल के बरौली गांव में बूथ संख्या 433 पर जबकि जिला अध्यक्ष ने सिरौलीगौसपुर मंडल के अमरा कटहरा बूथ 319 पर राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने देवी गंज मंडल के इब्राहिमाबाद गांव में बूथ संख्या 416 पर एवम् विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने बड्डूपुर के मौलाबाद गांव में रो वही जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने निंदूरा मंडल के मदारपुर गांव में मन की बात कार्यक्रम को सुना और सदस्यता अभियान को गति प्रदान की। इसके अतिरिक्त पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, एमएलसी अंगद सिंह, विधायक दिनेश रावत, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, संदीप गुप्ता, विजय आनंद बाजपेई, डॉक्टर राम कुमार गिरि, राम सिंह चौहान, राजेश मिश्रा, गुरु शरण लोधी, रामेश्वरी त्रिवेदी, रचना श्रीवास्तव, शील रत्न मिहिर सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधियो व पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सदस्यता टोली संग घर घर संपर्क करके हजारों की संख्या में लोगों को सदस्य बनाया।

About Author@kd

Check Also

वन माफिया ने काट डाले आम के हरे पेड़, वनकर्मी के संरक्षण में नहीं हो रही कार्यवाही

    खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव बाराबंकी। सूबे की योगी सरकार जहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!