Breaking News

व्यापारियों का “मांग पत्र” तैयार

2 दिसंबर ,बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए पेश करेगा व्यापारियों का खुला”मांग पत्र”*

*हाई लाइट पॉइंट्स* 👉🏽*___जो प्रमुख राजनीतिक दल व्यापारियों की मांगों को पूरा करने का गंभीर वायदा करते हुए अपने घोषणापत्र में शामिल करेगा प्रदेश का व्यापारी उसी राजनीतिक दल को विधानसभा चुनाव में जिताने के लिए अपनी ऊर्जा लगाएंगे:संजय गुप्ता

*___राजनीतिक दल वोटों की भाषा समझते हैं अतः व्यापारी वर्ग भी वोटों की ताकत से ही अपनी समस्याओं का स्थाई समाधान कराएगा: संजय गुप्ता

*____आगामी विधानसभा चुनाव में व्यापारी दर्शक नहीं, खिलाड़ी साबित होगा: संजय गुप्ता

*_____इस विधानसभा चुनाव में व्यापारी होंगे गेम चेंजर: संजय गुप्ता

*______जो राजनीतिक दल व्यापारियों को कम आंकेगा उसे चुनाव में चुकानी होगी भारी कीमत: संजय गुप्ता

*संवाददाता पार्थ*
*लखनऊ* / *खबर दृष्टिकोण* -उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल( संबद्ध कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) ने प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए कमर कसते हुए गंभीर कदम उठाए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने प्रदेश भर के व्यापारियों से राय मशवरा कर के व्यापारियों की समस्याओं एवं मांगों को संकलित करके अपना “मांग पत्र” तैयार किया है संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया व्यापारियों की अनेक समस्याएं है, जिसका स्थाई समाधान अति आवश्यक है क्योंकि राजनीतिक दल वोटों की भाषा समझते हैं अतः व्यापारी वर्ग भी वोटों की ताकत से ही अपनी समस्याओं का स्थाई समाधान कराएगा
जो प्रमुख राजनीतिक दल व्यापारियों की मांगों को गंभीरता से पूरा करने का वायदा करेगा तथा अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगा आगामी विधानसभा चुनाव में जिताने के लिए व्यापारी समाज उसी राजनीतिक दल के लिए अपनी ऊर्जा लगाएगा उन्होंने बताया 2 दिसंबर ,बृहस्पतिवार को संगठन द्वारा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुला “मांग पत्र” सभी राजनीतिक दलों के लिए पेश किया जाएगा इसके बाद प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं से भी मिलकर उनको मांग पत्र सौंपे जाएंगे व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा कि अब कि विधानसभा चुनाव में व्यापारी दर्शक की भूमिका में नहीं खिलाड़ी की भूमिका में होगा तथा व्यापारी ही गेमचेंजर साबित होगा व्यापारी के ही वोट से अबकी सरकार बनेगी जो राजनीतिक दल व्यापारियों को कम आंकने की भूल करेगा उसे भारी कीमत चुकानी होगी.

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!