ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव सफीपुर में अर्चना परिषद ने अध्यक्ष सौरभ बाजपेई “राजा बेटा” की अध्यक्षता में बैठक कर साहित्यकार एवम व्यंग्यकार कवि दिनेश उन्नावी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर उन्हे अपनी श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर शिक्षक दिवाकर द्विवेदी, नागेंद्र सिंह सेंगर,ओम प्रकाश गुप्ता “किरन”,संजीव गुप्ता, वीरेंद्र अग्निहोत्री,सोनू श्रीवास्तव, हरिपाल सिंह आदि ने उन्हे अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा हिंदी साहित्य एवम कविता को उन्होंने ग्रामीण परिवेश में ले जाकर अपना अप्रतिम योगदान दिया अर्चना परिषद के स्थापना काल से लेकर अब तक नगर के मूर्धन्य साहित्यकार रहे पद्मविभूषित बाबू भगवती चरण वर्मा जी की जयंती समारोह में उनके किए गए योगदान को जितना सराहा जाए कम होगा उनके निधन से साहित्यिक क्षेत्र एवम अर्चना परिषद ने अपना एक कुशल सहयोगी खोया है.