(बार एसोसिएशन ने डीएम को पत्र लिखकर एक सप्ताह में मांगे पूरी ना होने पर क्रमिक अनशन पर बैठने की चेतावनी)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितताओ के चलते वादकारियो व अधिवक्ताओ को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है,तहसील के न्यायालयो व कार्यालयो में दो हजार के करीब परवाने अमलदरामद लम्बित पड़े है,धारा 76,38,116 व 24 उ०प्र०राजस्व संहिता के समय से आख्या व कुर्रा फाट प्राप्त नही हो रहे है,क्यो की बिना सुविधा शुल्क दिये कोई कार्य नही होता है.आदेश हेतु लम्बित मुकदमो मे समय से आदेश पारित नही होता है,वही अपने कार्यालयो में सुबह दस से पांच बजे तक बैठने की बजाय न्यायालय का काम निपटाकर यहा तैनात अफसर अपने अपने आवासो पर बैठते है,जिसके चलते वादकारी व अधिवक्ता उनके आवासो के चक्कर लगाने को मजबूर होते है,इससे प्रतीत होता है आवासो में बैठकर अफसर पूरी तरह से भ्रष्टाचार को बढावा दे रहे है.तहसील अफसरो व कर्मचारियो की कार्यशैली से नाराज मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री रामलखन के नेतृत्व में पदाधिकारियो व अधिवक्ताओ ने आम सभा की बैठक के बाद जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को पत्र लिखकर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अकुंश लगाने व समस्याओ का निस्तारण ना करने पर एक सप्ताह बाद अधिवक्ताओ के क्रमिक अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला ने कहा तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर है यहा तैनात अफसर कार्यालयो में बैठने की बजाय अपने आवासो में बैठकर भ्रष्टाचार को बढावा दे रहे है.जिसको लेकर अधिवक्ताओ में नाराजगी है,डीएम को पत्र लिखा गया है,कार्यवाही ना होने पर एक सप्ताह बाद अधिवक्ता क्रमिक अनशन पर बैठगे जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।