(मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के रंजीतखेड़ा गांव में दस माह पहले घर में अकेले मजदूर की हत्या के प्रयास व लूट का फरार आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल फोन बरामद)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के रंजीतखेड़ा गांव में दस माह पहले घर में अकेले मजदूर की हत्या के प्रयास समेत लूट के फरार आरोपी को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कोतवाली क्षेत्र के कनकहा मजरा रंजीतखेड़ा गांव में अकेले रहने वाले मजदूर देवीशंकर के अत्यधिक नशे में होने के बाद उसके तीन दोस्तो ने पिटाई के बाद गला कसकर हत्या का प्रयास किया था लेकिन मरणासन्न होने पर उसे मरा समझकर मजदूर की घर में खड़ी बाइक व मोबाइल फोन लूट कर भाग निकले थे।पीड़ित की बहन कमला की तहरीर पर मघई निवासी रामबक्शखेड़ा समेत अज्ञात साथियो पर हत्या के प्रयास व लूट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तत्कालीन इंस्पेक्टर ने मुख्य आरोपी मघई ,सत्यनारायण उर्फ लल्ला,रामधीरज,दयाराम को लूटी गयी बाइक समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,जब कि फरार सुनील निवासी रामबक्शखेड़ा थाना नगराम की तलाश में पुलिस की टीमें लगायी गयी थी.शुक्रवार को उपनिरीक्षक आनन्द राव अम्बेडकर समेत पुलिस टीम ने आरोपी सुनील को मुखबिर की सूचना पर उसके घर रामबक्शखेड़ा से गिरफ्तार कर पुछताछ के बाद लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया।
Check Also
हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या
_उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …