ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज पुलिस ने अवैध रूप से जुआ खेले जाने की सूचना पर गौरा कालोनी में रेलवे लाइन किनारे बने तालाब के पास छापेमारी कर चार जुआरियो को ताश के 52अदद पत्तो व 1770रूपये के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने जुआरियो पर मुकदमा दर्ज कर चालान किया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पुलिस की छापेमारी में जुए के फड़ से रवि लोधी,पप्पू,राम आसरे निवासीगण भैदुवा,राहुल यादव निवासी पदमिनखेड़ा को गिरफ्तार कर जुआ अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया।