मोहनलालगंज।निगोहा थाना क्षेत्र के नगराम मार्ग की रेलवे क्रासिंग के पास एक मकान में खड़ी कार बीते बुद्ववार की देर रात बैखोफ चोर बाउंड्री तोड़कर उड़ा ले गये।गुरूवार की सुबह पहुंचे मालिक ने मकान की बाउंड्री टूटी देखी व अंदर खड़ी अपने पड़ोसी की कार गायब देखी तो उसके होश उड़ गये। पीड़ित की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट गयी।जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरो पर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही किये जाने की बात कहकर उसे चलता कर दिया।निगोहां के उदयपुर गांव निवासी शिवपरसन ने बताया कि नगराम मार्ग रेलवे क्रॉसिंग के पास उनका मकान है जिसमें वह जनसेवा केंद्र चलाते हैं। उसी मकान में पीछे बाउंड्री वाल के भीतर उनके जानने वाले संतोष निवासी निगोहां की कई दिनों से इको कार खड़ी हुई थी,बुधवार की देर रात बेखौफ चोरों ने घर के बनी बाउंड्री तोड़कर अंदर खड़ी मारूति ईको कार यूपी 32 डीएम 5543 चुरा ले गये।गुरूवार की सुबह जब वो जनसेवा केन्द्र खोलने पहुंचा तो बाउंड्री टूटी व अंदर खड़ी कार गायब देखी तो होश उड़ गयें।जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीड़ित मकान मालिक ने बाउंड्री तोड़कर कार चोरी की तहरीर दी है,जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
मोहनलालगंज व निगोहां में हुयी सड़क दुर्घटनाओं में दो घायल
मोहनलालगंज।निगोहां के नगराम मोड़ पर गुरूवार की सुबह तेज रफ्तार वैन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में बाइक सवार गंगाविशुन निवासी जमालपुर ददूरी थाना नगराम गम्भीर रुप से घायल हो गया।पुलिस से सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल गंगाविशुन को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गयें।जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुयी है। दूसरी दुर्घटना मोहनलालगंज के भावाखेड़ा गांव में हुयी जहां गुरूवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली मारूति वैगन आर कार में जोरदार टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गयी,दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला,वही कार में फंसे मालिक अजय कुमार निवासी आलमबाग को ग्रामीणो ने बाहर निकालकर इलाज के लिये निजी अस्पताल भेजा,जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने घायल कार मालिक अजय कुमार को छुट्टी दे दी।पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहनो को कब्जे में लेकर थाने ले गयी।
