खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को बीते सप्ताह भर पूर्व एक जालसाज ने फोन पर पति के एक्सीडेंट की जानकारी दे आनलाइन 75 हजार रूपये ट्रांसफर करा लिए। अपने साथ ठगी की जानकारी होने पर महिला ने साइबर सेल समेत स्थानीय आशियाना थाने पर शिकायत की है |
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि आम्रपाली बिहार रतनखण्ड निवासी पुष्पा पाल के अनुसार बीते 19 सितम्बर की शाम कालर ने पीडिता को फोन कॉल कर पति के एक्सीडेंट की जानकारी देते हुए उसका नाम भी लिया और इलाज के लिए पैसे ट्रांसफर करने को कहा | घबराई महिला ने जालसाज की बातो में आकर दो बार में 75 हजार रूपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए | जिसके बाद उसे अपने संग धोखाधड़ी का एहसास हुआ जिसपर घटना की शिकायत आनलाइन साइबर सेल नम्बर पर करने के साथ स्थानीय थाने में पुलिस से की है। पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।