खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक बंद मकान में घुस मकान की ग्रिल तोड़ अलमारी के लाकर से 50 हजार की नकदी समेत कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने आशियाना थाने पर लिखित शिकायत की है |
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रतनलोक कालोनी, रतनखण्ड निवासी शिशिर शर्मा पुत्र स्व ओंकार नाथ शर्मा के अनुसार उसने औरगावाद जागीर में न्यूज चैनल के लिए स्टूडियो कैमरा, कम्प्यूटर, क्विटल लीडवायर , किन्टल केविल वायर कापर, काटून , एक्जीय ब्राण्ड लाइट एल्युमिनयम, 50 मानीटर एवं सौ केजी ब्रास टोटी फिटिंगस, एवं अलमारी में पचास हजार रुपये नगद रखा था। आरोप है कि बीते 20 सितम्बर को जब वह सुबह अपने औरंगाबाद वाले घर पहुंचा तो देखा कि मकान का ग्रिल तोड़ घर में घुसे चोरो ने कीमती सामान सहित अलमारी में रखे 50 हजार रुपये की नकदी चोरी हो चुके थे और बचा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था | जिसकी सूचना पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पुलिस को दी | आरोप है कि वह जब दोपहर समय अपने औरंगाबाद मकान पर वापस पहुंचा तो देखा कि दो लोग उसके मकान से निकल जा रहे थे जिसपर उसने शोर मचाया तो दोनों कब्रिस्तान की तरफ भाग गयें। आशियाना पुलिस ने बुधवार को पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |