आशियाना थाना क्षेत्र में मई माह में हुए चोरी के मामले में पुलिस टीम ने एक शातिर को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया था | वहीँ दूसरे साथी का तलाश किया जा रहा था | शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर थाना क्षेत्र से दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
आशियाना थाना प्रभारी मनोज कुमार भदौरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेक्टर एल मकान संख्या 2/373 बंद घर का ताला तोड़ बीते माह 13 मई को चोरी हुआ था | जिसपर पीड़ित अभिषेक आनंद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मात्र चौबीस घंटे शनि शर्मा पुत्र इंद्रपाल शर्मा निवासी सेक्टर आई थाना आशियाना को चोरी के माल संग गिरफ्तार कर खुलासा किया गया था वहीँ इस चोरी में शामिल दूसरे साथी की तलाश की जा रही थी शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पीडब्लूडी कालोनी के पास से पुलिस टीम द्वारा दूसरे शातिर को गिरफ्तार किया गया है | पुलिस की पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय सौरभ मिश्रा पुत्र मुन्ना मिश्रा निवासी 5/413 रजनीखण्ड, थाना-आशियाना के रूप में दिया है | जिसके खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |