शादी से किया इंकार , सोसल मिडिया पर फोटो वायरल कर बदनाम करने की दी धमकी ,
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक विधवा महिला की दो वर्ष पूर्व सोसल मिडिया द्वारा एक युवक से दोस्ती हुई | दोस्ती में आरोपित विधवा को शादी का झांसा दे शारीरिक सम्बन्ध बनाये और आवश्यकता पर रूपये भी वसूले और फिर शादी का दबाव बढ़ने पर सम्वन्ध विच्छेद कर दिया और सोसल मिडिया पर फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा | जिसकी शिकायत पीड़िता ने स्थानीय कृष्णा नगर थाने पर की है |
कृष्णा नगर कोतवाली इंस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की दोस्ती दो वर्ष पूर्व वर्ष 2022 में सोसल मिडिया के माध्यम से पलटन छावनी सीतापुर रोड निवासी अजीत द्विवेदी पुत्र अनिल कुमार द्विवेदी से हुआ था | आरोप है कि आरोपित दोस्ती के बाद लगातार पीड़िता से मिलने लगा व घर आने जाने लगा इस दौरान सम्बन्ध मधुर हुए और आरोपित शादी का झांसा दे विभिन्न जगहों पर कई बार शारीरिक सम्बन्ध भी बनाये व अलग अलग जरूरते बता कर विधवा से रूपये भी वसूलता रहा | पीड़िता ने कई बार शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपित टालमटोल करने लगा और फिर अपने परिवारीजनों के दबाव में आकर शादी से इंकार कर दिया | शादी का दबाव बनाने पर धमकी दी कि उसका फोटो रिस्तेदारो और सोसल मिडिया में वायरल कर बदनाम कर देगा | आरोप है कि आरोपित ने बीते 29 अगस्त की शाम लॉ कॉलेज के सामने पार्किंग में पीड़िता को मारा पिटा भी था जिसकी शिकायत पीड़िता ने कृष्णा नगर थाने पर की थी | इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पी के सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म , मारपीट , धमकी व प्रौधोगिक सूचना अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है |