Breaking News

किसान आंदोलन: राकेश सिंह चौहान का बयान, सरकार के लिए चेतावनी या बेचैनी?

 

 

*शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, वन विभाग, विद्युत विभाग, पंचायती राज व पीडब्लूडी समस्याओं को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन?सीएचसी माल*

*हजारों की तादाद में महिलाओं, बुजुर्गों व मजदूर किसानों की समस्याओं को लेकर विशाल धरने का आयोजन*

*खबर दृष्टिकोण लखनऊ*

 

*आशीष कुमार सिंह विशेष संवाददाता*

 

 *लखनऊ/माल* सीएचसी माल में किसानों का धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय किसान यूनियन (अरा) लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान का पहले बयान में कहा,कान खोलकर सुन ले उत्तर प्रदेश, ये किसान भी वही हैं और मुद्दे भी वही होंगे,अबकी बार आह्वान मुख्यमंत्री आवास का होगा, कहकर जाएंगे विधानसभा पर, इस बार चार हजार नहीं चालीस हजार किसान आएंगे धरने में इसी के साथ सीएचसी माल में हो रहे भ्रष्टाचार पर कहा-

*स्वास्थ्य विभाग*

 अजीत मिश्रा (फार्माशिस्ट) के द्वारा नियम विरुद्ध सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माल में O.P.D करने की जाँच कराई जाए रेगुलेशन 1.1.3 के अनुसार डॉक्टर से अलावा फार्माशिस्ट दवाओं का अभ्यास और प्रिस्क्रिप्शन नही कर सकता है। जब कि अजीत मिश्रा के द्वारा ओ पी डी करते हुए संगठन के पास साक्ष्य के तौर पर कई वीडियो क्लिप्स मौजूद हैं। अजीत मिश्रा फार्माशिस्ट के द्वारा 20,9,2024 को ग्राम सभा माल के मजरा बिद्धी श्यामा निवासी संगठन के कार्यकर्ता राजू बंसल की पत्नी सुघरा को 11 माह पूर्व एक्सपायर हो गए “Amoxycillin and Potassium Calculate Injection IP 600mg” इंजेक्शन लगाए जाने व सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र, माल के प्रसव कक्ष में प्रसूताओं से 800-से-1000 रुपये ज़बरन वसूली की जाँच करायी जाए प्रदेश सरकार के द्वारा आवंटित बजट में किये जा रहे भ्रष्टाचार की जाँच कराकर दोषियों पर कार्यवाही कि जाए जिसकी जानकारी के लिए संगठन के जिला उपाध्यक्ष, लखनऊ प्यारेलाल रावत के द्वारा जनसूचना अधिकार अधिनियम 6 (1) के तहत लगभग 9 माह पूर्व से सूचना प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही थी, परन्तु अधीक्षक संदीप सिंह की तरफ से सूचना की जानकारी नही कराई गई, सूचना उपलब्ध कराने के सम्बंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र, माल में तैनात कुछ चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा महीने में लगभग 1 से 2 दिन ही अपनी ड्यूटी की जा रही है, जाँच कराकर कार्यवाही किये जाने के सम्बंध में सरकार के द्वारा गोपनीय जांच कराई जाए।

*राजस्व विभाग*

विकास खण्ड माल की ग्राम पंचायत थरी के मजरा बक्खाखेड़ा में भूमि खसरा संख्या 1636 (छ) रकबा 18.8230 हेक्टेयर चारागाह की भूमि को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराकर अवैध कब्जेदारों पर कार्यवाही कराये जाने के सम्बंध में विकास खण्ड माल के ग्रामसभा थरी में साहू लैंडमार्क द्वारा फलपट्टी क्षेत्र में बिना मानचित्र पास हो रही अवैध प्लॉटिंग को रोके व सरकारी भूमि को अवैध कब्जा कर लिया गया, जाँच कराकर कार्यवाही कराये जाने के सम्बंध में तहसील मलिहाबाद एवं सदर क्षेत्र में हो रहे अवैध मिट्टी खनन की जाँच कराकर दोषियों पर कार्यवाही कराये जाने के सम्बंध में विकास खण्ड माल ग्राम पंचायत ससपन में मजरा अम्बरखेड़ा गाटा संख्या 1400, 1404, 1405 जो चकमार्ग में दर्ज है। कब्जा मुक्त कराए जाने व नहर के कुलाबा नम्बर 88ए सरकारी नालियों बंद है, किसानो को सिंचाई के समय विवाद अभद्रता उत्पन्न होता है। नाली अव्मुकित कराए जाने के सम्बन्ध में जांच कराई जाए।

*वन विभाग*

वन विभाग मलिहाबाद में व्याप्त भ्रष्टाचार में जैसे कि जंगलों में खाहि खुदान, पौधा लगाने, पौधा धुलान, गड्ढा खुदवाने की 2020-21के बिल वाउचर का सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध करने के सम्बंध में मलिहाबाद वन विभाग रेंज में वित्तीय वर्ष जनवरी 2023 से अब तक मलिहाबाद नर्सरी, मलौली हार नर्सरी रुदानखेरा नर्सरी, रहीमाबाद नर्सरी पर कितना पौधा तैयार किया गया स्टॉक रजिस्टर व लेबर रजिस्टर की प्रति उपलब्ध कराने के सम्बंध में मलिहाबाद वन विभाग रेंज में वित्तीय वर्ष 2021 से अबतक कितने अधिकारी व कर्मचारी, माली, चौकीदार व अर्द्ध सरकारी की नियुक्ति हई है, सभी के नाम, मोबाइल नम्बर कार्य की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराए जाने के सम्बंध में कलमी आम के पौधे वन संरक्षण अधिनियम के बाहर होने के पश्चात वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जबरजस्ती किसानों को परमिट बनवाने के नाम पर प्रताणित करने की जाँच कराये जाने के सबन्ध में वन विभाग मलिहाबाद रेंज में 2021 से अब तक शासन द्वारा कितना बजट आया किन-किन मदों में खर्च किया गया, खर्च की गई मदों के समस्त अभिलेख उपलब्ध कराए जाने के सम्बंध में उक्त समस्त बिन्दुओं की सूचना संगठन के जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल द्वारा विगत 1 वर्ष से सूचना अधिकार के तहत माँगी जा रही हैं रेलवे ओवरब्रिज मलिहाबाद व रहीमाबाद में रेलवे क्रासिंग पर बनाये जाने के सम्बंध में कार्यवाही की जाए।

*विद्युत विभाग*

सौभाग्य योजना के अंतर्गत दिए गए विद्युत कनेक्शन धारकों को 300 यूनिट बिजली निःशुल्क दिए जाने के सम्बंध में माल विकास खण्ड के विद्युत उपभोक्ताओं से शहरी दर पर बिल की वसूली की जाती है, बिजली ग्रामीण शेड्यूल से दी जाती है। पूरे क्षेत्र के उपभोक्ताओं से ग्रामीण दर पर बिजली बिल वसूलने के सबन्ध में

माल पॉवर हाउस पर रहीमाबाद से भूमिगत केबिल जर्जर होने से लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित होती है, जर्जर केबिल बदलवाने के सम्बंध में ग्राम पंचायत गौरैया में लगभग 04 वर्ष आँधी की वजह से खम्भा टूट गया था जिसके तार एक पेड़ पर रखे है, खम्भा लगवाये जाने के सम्बन्ध में जांच कर कार्यवाही की जाए।

*शिक्षा विभाग*

कस्बा माल स्थित वीरांगना उदा देवी बालिका इंटर कॉलेज की वर्ष 2002 में बनाई गयी थी जो आज तक संचालित नही की गयी जिससे किसानो व गरीबो की बेटियों को निजी विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है तथा अधिकांश बेटियों की शिक्षा पैसे के अभाव में छूट जाती है जिससे सरकार की महत्वकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना को पतीला लग रहा है, जाँच कराकर अविलम्ब चालू कराया जाए।

*विकास खण्ड माल*

विकास खण्ड माल के प्रत्येक ग्रामसभा में हर घर जल योजना के अंतर्गत पाइपलाइन के लिए खोदी गयी सड़को को अविलम्ब दुरुस्त कराने के सम्बंध में विकास खण्ड की समस्त ग्रामसभाओं में नालियों की सफाई न होने की जाँच कराने व मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए जिम्मेदारों द्वारा कार्य न करने की जांच कराकर कार्यवाही कराये जाने के सम्बंध में ग्राम सभाओं एवं कस्बों में जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगाई गई सोलर लाइट एवं विद्युत लाइट जो रोशन नहीं हो रही है जाँच कराकर ठीक कराये जाने के सम्बंध में विकास खण्ड माल की ग्राम सभाओं में आवास एवं शौचालय सर्वे में सही जांच कराकर पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाये जाने के सम्बंध में ग्राम पंचायत ससपन के अम्बरखेड़ा में प्राथमिक विद्यालय के पास से रमेश पाल के घर तक व मुन्नू खेड़ा में केशनपाल यादव के घर से देवारी गौतम के घर तक रास्ता बनवाने के सम्बन्ध मे ग्राम पंचायत ससपन में मार्ग प्रकाश कराए जाने के सम्बन्ध में विकास खण्ड माल के ग्राम पंचायत ससपन के मजरा अम्बरखेड़ा निवासी स्व० रेखा को मिला सरकारी आवास का पैसा इंडसइंड बैंक शखा मलिहाबाद द्वारा गठित समूह खाता में चला गया है। शाखा प्रबंधक द्वारा 24000/- रु० प्रति खाता में दिया गया शेष रुपया पति के खाते में दिलाये जाने के सम्बन्ध में विकास खण्ड माल के ग्राम पंचायत उमरावल में रामनाथ के घर से तालाब तक पक्की नाली बनवाने परमश्वर मौर्या के घर से नत्था के घर तक इंटरलॉकिंग लगवाने एवं तेज पाल पूर्व प्रधान के घर से राम कुमार गुप्ता के घर तक सड़क पर हो रहे जलभराव को खत्म किये जाने के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत मसीढा हमीर में अधूरा पड़ा इंटरलॉकिंग का कार्य पूर्ण कराए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक जांच करके कार्यवाही की जाए।

*PWD (पी.डब्लु.डी)*

माल-जेहटा रोड को गड्ढा मुक्त कराये जाने के सम्बंध में माल-जेहटा रोड से मुंशीखेड़ा चौराहे से चन्द्रिका देवी जाने वाले मार्ग की मरम्मत कराये जाने के सम्बंध में माल-जेहटा रोड पर जगदीशपुर बुजुर्ग से दलथम्भा मार्ग जर्जर अवस्था में होने से आवागमन के योग्य नही है बनवाने के सम्बन्ध में जांच करके कार्यवाही की जाए।

*ग्रामीण आजीविका मिशन*

ग्रामीण आजीविका मिशन विकास खण्ड माल में पूर्व में दिए गए ज्ञापन की कार्यवाही एवं संगठन के जिला उपाध्यक्ष, लखनऊ प्यारेलाल के द्वारा एवं पूनम सिंह सोनी रावत, रेखा यादव के द्वारा माँगी गयी जनसूचना अधिकार के तहत सूचनाएं उपलब्ध कराए जाने के सम्बंध में जांच की जाए और त्वरित कार्यवाही की जाए इन तमाम मुद्दों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है धरने में मौजूद हजारों की संख्या में किसान और मजदूर व महिलाएं मौजूद रही भारतीय किसान यूनियन (अरा) लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान सीएचसी माल में किसानों के साथ पंचायत सभा को संबोधित करते हुए कहा धरना जब तक समाप्त नहीं किया जाएगा जब तक सारी समस्याओं का हल नहीं हो जाएगा।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!