ग्रामीणों ने टोका तो कर दी फायरिंग-गिरफ्तार
रायबरेली, । भदोखर के बेलाखारा गांव में मंगलवार की सुबह सरकारी देसी शराब के ठेके से दारू चोरी करके जा रहे बदमाश को ग्रामीणों ने रोकने की कोशिश की। बदमाश ने अपने बचाव में तमंचे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि उसका पीछा कर रहे लोग बाल-बाल बच गए। बाद में ग्रामीणों ने उसे जमकर पीटा। चाेरी और हमले के आरोप में दो लोगों को जेल भेजा गया है। बेलाखारा निवासी आशीष के मकान में देसी शराब का ठेका खुला है। दुकान का सेल्समैन विजय बहादुर सोमवार की शाम ठेका बंद करके अपने गांव मौहारी चला गया था।आरोप है कि मंगलवार की सुबह गदागंज के बराराबुजुर्ग गांव का साजन ठेके पर पहुंचा। उसने ताला तोड़कर तीन पेटी शराब चोरी कर ली और पास के गांव गौरा उबरनी में राम प्रसाद के घर छिपा दी। वह दोबारा शराब चोरी करके जाने लगा तो बेलाखारा के सत्यम सिंह की उस पर नजर पड़ गई। उसने शोर मचाया तो आशीष व गांव के 10-12 लोग आ गए। इन लोगों ने साजन को रोकने का प्रयास किया। साजन ने पीछा कर रहे आशीष पर 315 बोर के तमंचे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि आशीष और उसके साथ आए लोग हमले में बाल-बाल बच गए। बाद में साजन को घेरकर गांव वालों ने जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। साजन के साथ ही राम प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके घर पर तीन पेटी शराब छिपाई गई थी।थानाध्यक्ष यशकांत सिंह ने बताया कि साजन पर गदागंज थाने में पहले से कई केस दर्ज हैं। उसने ठेके पर चोरी की थी और अपने करीबी राम प्रसाद के घर शराब छिपा दी थी। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और शराब बरामद कर ली है। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
