(एसीपी ने प्रधानाध्यापको से स्कूलो में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने समेत छात्र-छात्राओ को,महिला अपराधो, सड़क सुरक्षा समेत साइबर अपराधो से बचने के कानूनो की जानकारी देने की भी अपील)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली में बुद्ववार को एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव की मौजूदगी में मोहनलालगंज व निगोहां क्षेत्र में स्थित विद्यालयो के प्रधानाध्यापको के साथ बैठक कर स्कूलो में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और छात्रो को यातायात नियमो के संबंध में भी जानकारी दी।एसीपी ने छात्राओ,महिला शिक्षको व महिलाकर्मियो से सम्बंधित कानूनों,सुरक्षा की जानकारी देने के साथ ही साइबर अपराधो से तरीके भी बताये।एसीपी ने बैठक में मौजूद प्रधानाध्यापको से सुरक्षा की दृष्टि से स्कूलो में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने समेत पढाई के दौरान छात्रो को ट्रैफिक नियमो व साइबर अपराध से बचाव के तरीके भी बताये जाने की अपील की।साइबर फ्राड होने पर तत्काल 1930 पर काल कर शिकायत दर्ज कराये।संदेह वाले मेल व लिंक को इग्नोर करने समेत एटीएम पिन अंजान व्यक्ति को बताने से बचने,किसी भी कस्टमर केयर के नम्बर की आवश्यता होने पर सिर्फ आफीशियल वेबसाइट से नम्बर प्राप्त करने व साइबर ठग बैक अधिकारी बनकर आप से एटीएम व पिन के बारे में पुछेगे कतई ना बताये।सड़क हादसो से बचने के लिये छात्रो को तेज स्पीड व नशे में गाड़ी ना चलाने,रेड लाइन पर रुकने व गाड़ी चलाते समय म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग ना करने की जानकारी भी दे।बैठक में काफी संख्या में स्कूलो के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।