उन्नाव। नवाबगंज क्षेत्र के पाली में बने प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए जल समस्या विकराल रूप लेती नजर आ रही है समस्या गंभीर होने के बावजूद भी स्थानीय स्तर से लेकर उच्च अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं अभी तक नही उठाए हैं जानकारी के अनुसार जो पानी जमा हो रहा है विद्यालय के पास के कुछ घरों का पानी है वह पानी पहले गांव के एक तालाब में जाता था पाली निवासी शिशिल सिंह अभिलाष व प्रकाश सिंह ने बताया पानी वर्षों से विद्यालय की बाउंड्री वॉल से होकर पास के ही तालाब में जाता था इसी गांव निवासी दबंग लोगों ने जबरदस्ती नाली को बंद कर दिया जिससे अब पानी प्रवेश द्वार पर जमा होने लगा वहीं प्राथमिक विद्यालय पाली के प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद ने बताया जब जुलाई में प्राथमिक विद्यालय खुला तब जलभराव की ज्यादा समस्या नहीं थी अब बरसात और घरों का पानी आने से स्थिति गहरा गई है मैंने लिखित शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज को एक सप्ताह पहले दिया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी वही अगर जलभराव की स्थिति को सुधारा नहीं गया तो विद्यालय प्रवेश द्वार के साथ बाउंड्री वॉल भी गिरने की संभावना है और बच्चे भी गंदे पानी के संपर्क में आने से बीमार होने लगेंगे मैंने ग्राम सभा के मौजूदा माया देवी को भी इस संबंध में जानकारी दी थी उन्होंने हमसे कहा था इस पर मैं कुछ ज्यादा नहीं कर पाऊंगा आज फिर मैं शिकायती पत्र को रिमाइंडर कर आता हूं।खबर लिखे जाने तक खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज को कई बार फोन से संपर्क करने की कोशिश की आ कारणवश बातचीत नहीं हो पाई



