खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना थाने पर तैनात एक सिपाही का मोटरसाइकिल सप्ताह भर पूर्व थाना क्षेत्र से चोरी हो गया| सिपाही की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने शनिवार को चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आशियाना थाने पर हेड कांस्टेबल पद पर तैनात राम निवास यादव पुत्र दूखरन यादव मूल निवासी ग्राम मिट्ठापारा पोस्ट कटैला थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर का होण्डा साइन मोटरसाइकिल बीती 16 सितम्बर की रात्रि आशियाना थाने के निकट से चोरी हो गया | आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाने पर तैनात कांस्टेबल एक सप्ताह पूर्व निजी घरेलु सामान खरीद थाने के निकट स्थित पेट्रोल पम्प से करीब 50 मीटर की दुरी पर अपने आवास में सामान रखने गया था वापस लौटकर देखा तो उसकी बाइक अपने स्थान से गायब थी जिसे आसपास काफी तलाशा लेकिन बाइक नहीं मिला | शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश किया जा रहा है |



