हरचंद्रपुर सरेनी विधानसभा में चुनाव किया प्रचार
विज्ञापन के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च
रायबरेली, । कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने शनिवार को हरचंदपुर और सरेनी विधानसभा में चुनाव प्रचार किया। उनके निशाने पर भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार रही। वह बोलीं कि इस बार जाति-धर्म नहीं, विकास के नाम पर वोट दीजिए। जनता सशक्त होगी, तभी देश का असली विकास होगा।उत्साह से लबरेज प्रियंका ने सबसे पहली नुक्कड़ सभा हरचंदपुर के जोहवाशर्की गांव में की। उन्होंने पहले जनता से सवाल पूछे और फिर कांग्रेस की प्राथमिकताएं गिनाईं। पूछा, क्या आपको रोजगार मिला, क्या सिलिंडर मिला, महंगाई बढ़ी या घटी, फसल का उचित दाम मिल रहा है या नहीं। इन सवालों के जवाब सुनने के बाद प्रियंका बोली, विज्ञापन के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने वाली सरकार को ये रकम जनता के विकास के लिए उपयाेग में लानी चाहिए। काम कराया नहीं और जाति-धर्म के नाम पर चुनाव लड़ने आ जाते हैं।कहा, वोटर को चाहिए कि वह नेता से पूछे कि पिछले पांच सालों में आपने क्या किया, आगे आने वाले समय में क्या करेंगे। नेता और सरकार की नीयत जानकर ही मतदान करेंं। नौकरियों को लेकर उन्होंने सरकार को घेरा और कहा कि जब हमारी सरकार आएगी, तब नई व्यवस्था लागू होगी। नौकरी निकालने से लेकर नियुक्ति देने तक का कैलेंडर जारी होगी। विज्ञापन जारी होने के छह माह के भीतर ही नौकरी दी जाएगी। दूसरी सरकारों के तरह इसे सालों लटकाया नहीं जाएगा।हरचंदपुर प्रत्याशी सुरेंद्र विक्रम सिंह उर्फ पंजाबी सिंह के लिए वोट मांगते वक्त उन्होंने कहा कि अभी तक यहां कांग्रेस पार्टी के नेता राकेश सिंह विधायक थे, जिन्होंने बगावत की और भाजपा में शामिल हो गए। वह भी जब वोट मांगने आएं तो उनसे भी पूछिए कि उन्होंने आपके लिए क्या किया और आगे क्या करेंगे। प्रियंका ने कहा कि मुफ्त राशन और खातों में चंद रुपये देकर विकास नहीं होने वाला। शिक्षित और स्वस्थ समाज ही विकास का मजबूत आधार है। सरकार इस पर काम करें न कि जाति-धर्म के नाम पर लोगों को भड़काकर। कोरोना काल में हम लोगों की मदद के लिए आगे आए, लेकिन सरकार मदद करने के बजाए हमें रोकने में व्यस्त रही। इससे इनकी नीयत साफ हो जाती है। प्रियंका ने गुरुबक्शगंज, सरेनी और लालगंज में भी जनसभा व जनसंपर्क किया।