(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल में आज गुरू पूर्णिमा उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रोगहरण श्री हनुमान जी की छत्रछाया में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने कार्यक्रम की जानकारी दी। श्रीराम वन कुटीर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष भगवान दास महाराज और उपाध्यक्ष विष्णु दास ने बाबा बद्री दास (जंगली बाबा) आश्रम के संस्थापक स्वामी रामदास जी और स्वामी रामज्ञान दास जी महाराज का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पूरे देश से आए स्वामी जी के शिष्यों ने महाराज जी का पूजन कर मानव सेवा करने का संकल्प लिया। आश्रम में संचालित भगवान श्रीराम विद्या मन्दिर उ.म. विद्यालय के बच्चों ने भी स्वामी जी की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी विवेकानंद पाली क्लीनिक आर्युविज्ञान संस्थान लखनऊ के डॉक्टरों ने वीतरागी संत रामकृष्ण परमहंस और माँ शारदा के चित्रों पर फूल अर्पित कर गुरू पूजन किया और हजारों लोगों को नि:शुल्क ओ.पी.डी. कर दवाइयाँ वितरित की। कार्यक्रम में रोगहरण श्री हनुमान जी मंदिर के महंत भगवान दास जी ने गुरू महिमा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर हजारों लोगों ने आश्रम पर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में आश्रम के व्यवस्थापक शिवकुमार निगम, शशि निगम, पूजा मेहरोत्रा, अंकित गुप्ता, आस्था गुप्ता, बाबा शिवबरन दास, गोपाल रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।
