खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता, अतुल कुमार श्रीवास्तव
बाराबंकी। पेड़ हमारी पृथ्वी के श्रंगार हैं, यदि हमें पृथ्वी को हरा भरा रखना है तो अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका पालन पोषण करना होगा। जिस दिन पृथ्वी पर पेड़ नहीं होंगे पर्यावरण प्रदूषण पूरी तरह से अपने पैर पसार लेगा जिससे हमारा जीवन भी असंभव हो जायेगा। उक्त विचार जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने शनिवार को तहसील रामनगर के ग्राम हथोईया निवासी संगठन के पदाधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा के सुपुत्र अभी मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर एक आम का पौधा रोपित करने के उपरांत व्यक्त किए। चेयरमैन ने सभी आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि सभी शुभ अवसरों पर यादगार स्वरूप कम से कम एक-एक पेड़ लगाकर उसका पालन पोषण करें। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह, गिरीश कुमार अवस्थी, विजय कुमार मिश्रा, आलोक मिश्रा, रेनू अवस्थी, लीलावती मिश्रा, उपमा मिश्रा, अनामिका अवस्थी आदि मौजूद रहे।
