पांच घंटे हंगामा बाद सकुशल उतारा गया निचे, एक माह का मिला वेतन |
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | लखनऊ में परिवहन निगम का एक कर्मचारी वेतन न मिलने से नाराज रविवार की सुबह मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और परिवहन मंत्री को मौके पर बुलाये जाने की जिद पर अड़ गया। यह नजारा देख पुलिसकर्मियों के हाथपांव फूल गए मौके पर फायर की टीम भी पहुंची लेकिन टॉवर चढ़ा कर्मचारी किसी भी प्रकार की जोर जबरदस्ती करने पर टॉवर से कूद जाने की बात कहने लगा जिससे पुलिस भी मजबूर हो गई और अपने ऊंच अधिकारियो को जानकारी देते हुए परिवहन निगम के अधिकारियो को जानकारी दिया | करीब पांच घंटे चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे परिवहन निगम के अधिकारियो के समझाने और वेतन का आश्वासन देने पर कर्मी सकुशल निचे उतरा |
अलीगढ़ के हथरौली मे कार्यरत संविदा बस चालक राजू सैनी का आरोप है कि उसे कई महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है। हथरौली मे प्रताड़ित किया जा रहा है, कई महीनों से भुगतान नहीं किया गया है। रविवार सुबह राजू सैनी अपनी पत्नी भावना बेटी खुशबु और बेटा अमन के साथ लखनऊ कैसरबाग पहुँच कर पहले अपने परिवार के साथ टावर के निचे धरने पर बैठा था लेकिन कोई सुनवाई न होता देखा टॉवर के ऊपरी छोर पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा | टॉवर पर चढ़ने की जानकारी होने पर वजीरगंज पुलिस के हाथपांव फुल गए मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके की स्थिति को समझते हुए अपने ऊंच अधिकारियो को जानकारी दे फायरब्रिगेड की टीम को बुला लिया | हाइड्रोलिक गाडी संग पहुंची फायर की टीम ने जैसे ही टॉवर पर चढ़े संविदाकर्मी को निचे उतारने के लिए रेस्क्यू शुरू किया तो हंगामा कर रहा कर्मी विफर पड़ा और किसी भी प्रकार के जोर जबरदस्ती करने पर टॉवर से कूद जाने की धमकी देने लगा और मौके परिवहन मंत्री को बुलाने की मांग करने लगा | यह धमकी सुन वजीरगंज पुलिस के हाथपांव फूल गए और अपने अधिकारियो को सूचना दी | करीब चार घंटे चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे परिवहन अधिकारियो के वार्ता और आश्वासन देने पर टॉवर पर चढ़ा संविदाकर्मी सकुशल निचे उतारा जिसके बाद परिवहन अधिकारी संविदाकर्मी और उसके परिवार को परिवहन कार्यालय ले गए जहाँ संविदाकर्मी को अप्रैल माह के वेतन जारी कर दिया गया | संविदाकर्मी राजू सैनी का कहना है कि वेतन न मिलने से उनको बच्चों की पढ़ाई रुक गई है।