लखनऊ, । ठाकुरगंज के हैदरगंज प्रथम वार्ड में अवैध निर्माण के विरोध में पार्षद विजय कुमार भुर्जी और अधिवक्ता श्याम नारायण मिश्र में सोमवार सुबह भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के दौरान दोनों पक्षों से लोग आ गए। जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। इस बीच पार्षद का सिर फट गया और दोनों पक्षों से पांच-छह लोग चोटिल हुए। पार्षद समर्थकों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। अभी किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।विजय कुमार भुर्जी हैदरगंज प्रथम वार्ड के पार्षद हैं। उनका आरोप है कि अधिवक्ता श्याम नारायण एक बेसमेंट का निर्माण करा रहे हैं। बेसमेंट की सुनिश्चित भूमि से करीब एक मीटर रोड पर आगे बढ़कर कब्जा कर वह निर्माण कार्य करा रहे हैं। इसकी शिकायत पार्षद ने नगर आयुक्त से भी की थी।सोमवार सुबह नगर आयुक्त ने भी मौके का निरीक्षण किया। पार्षद का आरोप है कि नगर आयुक्त के निरीक्षण के बाद वह निर्माण स्थल के पास के पास खड़े थे। इस बीच श्याम नारायण मिश्र और उनके लोग आकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर मारपीट शुरू हो गई। इस बीच पार्षद पक्ष से भी लोग आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले पथराव हुआ।हमले में पार्षद विजय कुमार भुर्जी का सिर फट गया। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं, श्रवण प्रजापति, आनंद अवस्थी और रवि समेत कई अन्य लोग दोनों पक्षों से घायल हुए। बवाल की सूचना पर ठाकुरगंज पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और दोनों पक्षों से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया।इस बीच घटना से आक्रोशित पार्षद पक्ष के लोग ठाकुरगंज थाने पहुंचे। पार्षद समर्थकों ने थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। बवाल की सूचना पर एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा थाने पहुंचे उन्होंने पार्षद समर्थकों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा-बुझाकर शांत कराया।