Breaking News

हाइटेंशन तार की चपेट में आये युवक की मौत

अलीगढ़, । छर्रा क्षेत्र के ग्राम भोनई में नवनिर्मित मकान पर काम करते समय हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने के चलते युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक की मौत से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है। युवक मेहनत मजदूरी करके परिवार के पालन पोषण में मदद करता था।जानकारी के अनुसार छर्रा क्षेत्र के ग्राम भोनई निवासी ज़ीशान 22 पुत्र अनीसुर्रहमान गुरुवार की सुबह अपने नवनिर्मित मकान के बाहर से गुजर रही घरेलू बिजली के तारों को बांध कर दूर करने के लिए रस्सा डाल रहा था। फेंकते समय अचानक रस्सी वहीं से गुजर रही हाइटेंशन लाइन से टच हो गया। बताया गया कि रस्सी ओस में भीग गई थी। हाइटेंसन तार की चपेट में आने से करंट दौड़ गया और युवक ज़ीशान करंट लगने से जमीन पर गिर गया। युवक की चीख पुकार सुनकर स्वजन और आस पड़ोस के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे। आनन फानन में स्वजन गंभीर अवस्था मे उपचार हेतु युवक को कस्बा छर्रा स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर जांच के बाद डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के चलते स्वजन में हा-हा कर मच गया।बताया गया है कि दो भाइयों में बड़े ज़ीशान की दो माह बाद जलाली से शादी होने वाली थी। शादी के चलते ही वह अपना मकान का निर्माण कार्य करा रहा था। अचानक हादसे ने घर की सारी खुशियों को मातम में बदल दिया। स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि करीब दस साल पूर्व में ठीक इसी तरह गांव के ही युवक मुकीश की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग ने कोई सुनवाई नहीं की है और ना ही तारों को सही कराया गया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!