खबर दृष्टिकोण
सीतापुर। पिछले छह दिनों से चल रही प्राइवेट बस चालकों की हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गई। एआरटीओ माला बाजपेई के आश्वासन पर बस चालक मान गए। एआरटीओ ने हरी झंडी दिखाकर बसों का संचालन शुरू कराया।
प्राइवेट बस संचालक ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के खिलाफ रविवार से हड़ताल पर थे। प्राइवेट बस संचालकों का आरोप है, कि ई-रिक्शा उनके मार्ग पर संचालित किए जाते हैं। इससे उन्हें पर्याप्त सवारियां नहीं मिलती हैं।
प्राइवेट बसों के न चलने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शनिवार को बस चालकों ने उप जिला अधिकारी व पीटीओ से वार्ता कर अपनी मांगों को पूरा किया जाने की मांग की थी। इस पर पीटीओ ने सभी से बसों के संचालन किए जाने की अपील की।
इसी क्रम में एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेई ने लहरपुर बस स्टेशन पहुंचकर प्राइवेट चालकों व संचालकों से वार्ता की। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया। बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष नसीर खान ने बताया कि एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेई के आश्वासन पर बसों की हड़ताल समाप्त की जा रही है।