रामपुर, । कोसी नदी में नहाने गए दो किशोर डूब गए। एक को बचा लिया गया, जबकि दूसरे की मौत हो गई। टांडा के मुहल्ला दुलीवाला निवासी युवक दीपक सैनी बुधवार दोपहर मुहल्ले के ही आदित्य सैनी (14) पुत्र बाल किशन व राजू सैनी को बेनजीर स्थित अपनी बहन पूनम के घर अपने बैट्री रिक्शा से लेकर जा रहा था।तीनों दीपक की बहन के घर फर्नीचर का काम करने जा रहे थे। रास्ते में दोनों किशोर नदी में नहाने लगे। जबकि दीपक रिक्शा खड़ा करके नदी किनारे पास में ही बैठ गया। इसी बीच दोनों गहरे गड्ढे में चले गए और डूबने लगे। जैसे ही दीपक ने उन्हें डूबते देखा तो शोर मचा दिया। चीखपुकार पर पास में मौजूद मछुआरों ने किसी प्रकार राजू को कोसी नदी से बाहर निकाल लिया। लेकिन आदित्य का काफी दूर तक कोई पता नहीं सूचना पर सैदनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब डेढ़ घंटे बाद आदित्य का शव मिला। सूचना पर स्वजन व थाना टांडा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्वजन के पुहुचते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया है।मृतक आदित्य अमरोहा के गांव बंबू गढ़ का निवासी है। वह टांडा के मुहल्ला दुलीवाला में अपने नाना इंद्र सिंह के घर करीब पांच साल से रहकर फर्नीचर का काम करता था। उसके पिता बाल किशन व मां वीरवती अमरोहा में ही रहते हैं। थाना प्रभारी अजयपाल सिंह का कहना है कि आदित्य की नहाते समय डूबने से मौत हुई है।