ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ।फूड और बेकरी के क्षेत्र में व्यापार शुरू करने की योजना बना रहे लोगों के लिए तीन दिवसीय एक्सपो 13 से 15 सितंबर तक अवध शिल्प ग्राम में लगा। जिसमें विशेषज्ञों से मिलने व सवाल पूछने का मौका मिला। एक्सपो में बेकरी उपकरण, पैकेजिंग, खाद्य सामग्री और बायोमास गैसीफायर की प्रदर्शनी भी लगी।
इसमें विशेष आकर्षण का केंद्र *मंगलम गैसीफायर कम्पनी* रही। जिसकी बायोमास मशीन की प्रशंसा श्री बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, ने भी की।
*मंगलम गैसीफायर कम्पनी* जयपुर राजस्थान, बायोमास गैसीफायर मशीन काफी समय से बना रही है। कंपनी के मालिक दिवांशु शेवकानी ने बताया की ये मशीन आपके ईंधन की लागत को कम करने का एक अच्छा तरीका है। ये मशीन पूरे भारत मे काफी सारी फैक्टरीया इस्तेमाल कर रही है।
बायोमास गैसीकरण प्रक्रिया में ठोस अपशिष्ट (लकड़ी, पेलेट और ब्रिकेटस से आदि) से गैस उत्पन्न की जाती है। यह LPG, डीजल, CNG, PNG, LDO, आदि के लिए अत्यधिक लागत प्रभावी प्रतिस्थापन है। इस मशीन से 70% तक की इंधन पर बचत होती है। और उन्होंने बताया कि यह काफी किफायती पड़ती है जो भी इसको एक बार इस्तेमाल करेगा वह वह खुद जान जाएगा कि इसका कितना लाभ है।