Breaking News

पुलिस ने काफी प्रयास के बाद भटके हुए वृद्ध को परिजनों से मिलवाया

 

संवाददाता अवनीश पाण्डेय

*मोहनलालगंज* मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलेवीर बाबा मंदिर में एक असहाय वृद्ध आदमी आपने परिवार से बिछड़ कर दर-दर ठोकरें खा रहा था और अपना जीवन यापन कर रहा था वहीं नजदीक में स्थित चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद यादव को इसकी सूचना मिली की मंदिर में एक बुजुर्ग व्यक्ति बैठा है काफी टाइम से तो चौकी प्रभारी ने कांस्टेबल विपिन मौर्य शिवप्रताप के साथ मौके पर पहुंचे और वृद्ध आदमी के पास बैठकर पूछताछ करने लगे पर बड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग व्यक्ति ने अपना नाम सुमेर चंद्र पुत्र मन्नालाल निवासी बसंतपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी बताया और जानकारी करने पर पता चला कि बुजुर्ग आदमी उत्तर प्रदेश लोकतंत्र सेनानी है जो अपने भाई लल्लू मिश्रा पुत्र मन्नालाल निवासी हरि नगर थाना नाका लखनऊ के साथ बीस वर्षों से रहते थे मंगलवार को घर पर किसी बात को लेकर अनबन होने के कारण दोपहर में निकलकर भटकते हुए मोहनलालगंज आ गए थे पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बाद परिजनों का मोबाइल नंबर मिला जिसके आधार पर सूचना देकर परिजनों को बुलाया गया वृद्ध आदमी के भाई लल्लू मिश्रा अपने भाई को पाकर काफी प्रसन्न चित्त होते हुए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!