ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।बलिया जनपद के चितबड़ागांव निवासी प्रवीण कुमार गौतम ने पुलिस के उच्चाधिकारी से शिकायत करते हुये बताया 2019 में उन्होने मोहनलालगंज कस्बे में स्थित कान्हा उपवन वैली में 1500स्क्वायर फीट प्लाट खरीदा था जिसके बाद भी बिल्डर विनोद कुमार उपाध्याय व उनके भाई प्रमोद कुमार उपाध्याय निवासी बलिया ने प्लाट पर कब्जा नही दिया ओर टालमटोल करते रहे,मौके पर जाकर देखा तो पता चला जिस प्लाट की रजिस्ट्री बिल्डर भाईयो ने उसे की थी वो प्लाट किसी ओर को बेच दिया है।पीड़ित की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये उच्चाधिकारी ने जांच के बाद मोहनलालगंज पुलिस को बिल्डर के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी बिल्डर भाईयो पर धोखाधड़ी व पैसे हड़पने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।