Breaking News

डॉ. राजेश्वर सिंह ने बजट के पांच प्रमुख बिंदुओं पर की विधानसभा में चर्चा, 

 

सरोजनीनगर तहसील में सुविधाओं के प्रसार के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह ने दिए 11 लाख रूपये 

 

लखनऊ खबर दृष्टिकोण । यूपी का 6.90 लाख करोड़ रुपये का बजट युवाओं, महिलाओं और किसानों को समर्पित है। यह ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व बजट अंत्योदय की संकल्पना को चरितार्थ करता है। यह बातें सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बजट सत्र के आठवें दिन विधानसभा में कहीं। डॉ. राजेश्वर सिंह ने यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान यूपी के इतिहास के अब तक का सबसे बड़ा बजट के प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने बजट के आंकलन के पांच प्रमुख बिंदुओं की भी सदन में चर्चा की। उन्होंने कहा कि बजट चाहे देश का हो, प्रदेश का हो या स्थानीय निकाय का हो, उसका मूल्यांकन इन पांच बिंदुओं पर किया जाता है। पहला राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम जो कई महत्वपूर्ण मानक तय करता है, उसी मानकों के तहत बजट तय होता है जैसे राजस्व घाटा और राजकोषीय घाटा का मानक। ये तय करता है कि कितना ऋण सरकार ले सकती है। साथ ही यह एक्ट सुनिश्चित करता है कि सरकारें इसका गंभीरता से पालन करें, इसके मानकों का उल्लंघन करने पर सरकार और वित्त मंत्री के खिलाफ एक्शन का भी इसमें प्रावधान है। पिछली सरकारों के बजट की आंकड़ों की तुलना करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया कि योगी सरकार का वर्तमान बजट 6 लाख 90 हजार करोड़ का है। सपा का बजट 2016-17 में 3 लाख 46 हजार करोड़ था। यह मायावती के कार्यकाल में बजट का आकार 1 लाख 89 हजार करोड़ का था, इतना तो हमारा पूंजीगत व्यय है।दूसरे बिंदु राजस्व घाटा और राजस्व प्राप्तियों पर चर्चा करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि योगी सरकार की सुशासन तथा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और योजनाबद्ध नीतियों के कारण सरकार को 2 लाख 20 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हो रहा है जबकि 2016-17 में कर-राजस्व सिर्फ 86 हजार करोड़ रुपए था। तीसरे बिंदु पूंजीगत व्यय की चर्चा करते हुए सदन को बताया कि प्रदेश सरकार ने अब तक का सबसे ज्यादा पूंजीगत व्यय 1 लाख 87 हजार करोड़ से अधिक का है। बजट में 32,722 करोड़ नई योजनाओं पर खर्च किए गए। इस बजट में पूंजीगत व्यय में 60 हजार करोड़ की बढ़ोतरी की गई है। इससे आधारभूत संरचना की योजनाओं को गति मिलेगी। चौथा बिंदु उन्होंने नए करों का अधिरोपण को बताया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में आम जनता के ऊपर करों का नया बोझ लादने का काम किया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने जनता पर बजट का कोई अतिरिक्त बोझ नहीं लादा। पांचवे बिंदु नई नीतियां पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि हमारी सरकार नई 25 नीतियां लाई है, प्रदेश के विकास को नई दिशा प्रदान करेंगी, बजट में भी उन पर खास जोर दिया गया है, ये नीतियां बहुत महत्वपूर्ण है, उनमें से 5 नीतियाँ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण में भी थी। यूपी एमएसएमई पॉलिसी 2022, यूपी टेक्सटाइल एंड गारमेंटिंग पॉलिसी 2022, डेयरी फार्म एवं उत्पाद विकास नीति 2022, उप्र स्टार्टअप नीति 2020 (संशोधन 2022), यूपी जैव ऊर्जा नीति 2022, यूपी पर्यटन नीति 2022, यूपी सौर ऊर्जा नीति 2022 के लिए बजट में 317 करोड़ रुपये का प्रस्तावित हैं। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सदन में कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। बजट में टैबलेट के लिए 3600 करोड़, डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 300 करोड़, स्मार्ट क्लास के लिए 1000 करोड़, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए 300 करोड़, लॉ यूनिवर्सिटी के लिए 103 करोड़, स्टार्टअप फंड के लिए 160 करोड़ और इनोवेशन फंड के लिए 4000 करोड़ की घोषणा हुई हे। सरोजनीनगर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जा रहा है। एनसीडीसी की स्थापना से लेकर सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस और एचएएल तेजस जैसा फाइटर एयरक्राफ्ट का निर्माण अब सरोजनीनगर में होगा। वहीं दूसरी ओर सपा ने सेंटर ऑफ माफिया खोला। इन सेंटरों में गुंडा, माफिया और हिस्ट्रीशीटर बनने की ट्रेनिंग दी जाती थी। अपने सम्बोधन में सपा को घेरते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि आप अपनी लैपटॉप स्कीम का ढिंढोरा पिटते हैं लेकिन 2012 में टैबलेट और लैपटॉप वितरण के लिए ढाई हजार करोड़ का बजट दिया लेकिन बाद में योजना ही बंद कर दी। चुनाव के आते ही युवाओं को लुभाने के लिए नाममात्र 100 करोड़ दे दिए। भाजपा सरकार की योजना आने के बाद दो ही बजट में 5 हजार करोड़ से ज्यादा दिया जा चुका है। सत्र के पूर्व विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर तहसील बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वागत-सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। यहां अधिवक्ताओं ने उनका भव्य स्वागत-सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने सरोजनीनगर तहसील में अधिवक्ता स्थल प्रवेश द्वार व प्रांगण स्थित हनुमान मंदिर में सत्संग भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने बार चैंबर में सुविधाओं के प्रसार के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये तथा हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 1 लाख रुपये तथा 5 कंप्यूटर, 2 सोलर लाईट, वाटर कूलर, हाईमास्ट, हैंडपंप, सबमर्सिबल, बेंच आदि के प्रबंध करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ, तहसीलदार मीनाक्षी द्विवेदी, बार एसोसिएसन अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह चौहान, महासचिव अमितेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

हरतालिका तीज के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में शामिल हुई विधायक 

खबर दृष्टिकोण  महमूदाबाद/ सीतापुर। हरतालिका तीज के अवसर पर शुक्रवार को मंदिरों व घरो में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!