ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज। कस्बा सिसेण्डी मे नबी करीम के जन्म दिन ईद मीलादुन नबी के अवसर पर जुलूस निकाला गया। जन्म दिन पर जुलूस के अलावा तकरी भी दी गई।
नबी के जन्मदिन के अवसर पर मनिहारन टोला से जुलूस शुरू होकर कस्बा के मार्गो से होकर ईदगाह पर समाप्त हुआ। जुलूस की अगुवाई मदीना मस्जिद के मौलाना अयाज हुसैन ने की। मौलाना ने तकरीर देते हुए कहा हमारे नबी की मिलाद हम सबके लिए जरूरी। जुलूस मे मदरसे के छात्रो के अलावा नान बाबू, असगर अली, इब्राहिम, सय्यद अली, मोहम्मद नजर, मोहम्मद रजा, शौकत अली, ईसा, मोहम्मद अर्श, मोहम्मद चांद, अब्दुल समद, मोहम्मद फारूख, मोहम्मद इलयास, मोहम्मद रेहान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे। ङ



