ख़बर दृष्टिकोण:- जावेद खान
मोहम्मदी खीरी:- तहसील मोहम्मदी के अंतर्गत पूरे जोश व अक़ीदत के जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया गया इसमे समस्त क्षेत्रवासियों ने बढ़चढ़ कर बड़ी संख्या में हिस्सा लिया आपको बता दें इस्लाम धर्म के अव्वल व आखिरी पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपने घरों व गलियों को खूब सजाने के काम करते हैं और वहीं दूसरी और लंगर की बड़े पैमाने पर व्यवस्था की जाती है इस कार्यक्रम में करौंदा,पिपरिया कप्तान,बसखेड़ा,चठिया,बहादुरपुर,उम्मरपुर, मूड़ा पड्सर,मूड़ा निजाम,मुकुंदपुर,औरंगाबाद, कैहमरिया,मतलूकपुर,आदि गांव के लोगों ने जुलूस ए मोहम्मदी में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया यह समस्त गांव का जुलूस एक दूसरे के गांव में कूच करते हुए रवाना हुआ जुलूस ए मोहम्मदी के लिए रामपुर मदारी में बड़े पैमाने पर लंगर की व्यवस्था की गई यहाँ पर प्रतिवर्ष व्यवस्था जुलूस के लिए की जाती रही है जुलूस में व्यवस्थापक पूर्व प्रधान जुल्फिकार खान,शोराब खान,सगीर,समाजवादी नेता रफीउल्ला खान,यूसुफ,इसराज,अमजद मंसूरी,मिनहाज,इस्माइल, असफाक,फकरे आलम,शमशाद,सहाबुद्दीन के साथ साथ अन्य लोगों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।