ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
गोसाईगंज लखनऊ। कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम से सोने के जेवर चोरी हो गए। बन्द करने के समय स्टॉक मिलान के समय इसकी जानकारी हुई।चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे मेंकैद हो गई है।स्टोर मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।मूल निवासी बनवीरपुर जिला- लखीमपुर खीरी हाल पता- सी 45/1 पेपर मिल कालोनी निशातगंज लखनऊ के रहने वाले पवन कुमार जायसवाल लूलू मॉल में स्थित कल्याण ज्वैलर्स के स्टोर में मैनेजर हैं।उन्होंने बताया कि बीते बुधवार को शाम 9 बजे जब वह स्टोर बन्द कर रहे थे तभी स्टॉक मिलान लगे तो पता चला कि 2 बैंगल (सोने के कड़े) कम है।उसके बाद सारी बैंगिल्स की स्कैनिंग की गई जिससे पता चला कि 43.76 ग्राम की दो बैंगिल्स कम है।इसके बाद सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो पता चला कि बुधवार की शाम 6.03 बजे 3 महिलाएं बैगंल को देखने आयी थी जिनको स्टाफ आकाश सिंह तथा महक गुप्ता बैंगल दिखा रहे थे।बैंगल दिखाने के समय महिला ने स्टाफ की नजरों से बचा के दो बैंगल छुपा के अपने पास रख लिये और शोरूम से लेकर चली गयी। इन्स्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि स्टोर मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों की तलाश की जा रही है।