Breaking News

तिसाला बड़ी पूजा मे उमड़ी हजारो की भीड़

 

*माँ विदाई यात्रा मे एक सेकड़ा से अधिक खाने पीने के स्टाल*

नगर की सड़को पर रहा भारी भक्तो का मेला

ख़बर दृष्टिकोण

 

कोंच(कोंच) हर तीन साल बाद लगने वाली हुल्की माता की बड़ी पूजा शनिवार को नगर के मोहल्ला मालवीय नगर स्थित प्राचीन लाला हरदौल के मंदिर से विशेष विधि विधान पूजा अर्चना होम के साथ नगर बजरिया तहसील पावर हाउस छावला की पुलिया पुरानी बैंक सीता नाथ के मंदिर चंद्रकुआं सागर चौकी रेलवे क्रॉसिंग मारकंडेश्वर तिराहे मथुरा प्रसाद महाविद्यालय होती हुई हुल्का देवी मंदिर पडरी पर विधि विधान पूजा अर्चना के साथ देर रात तक समापन हो गया

इस मां की विदाई मे सागर चौकी पर लाला हरदौल के मंदिर पर महिलाएं लाला हरदौल के सुंदर-सुंदर गीत गाती रही रविंद्र कुमार कुशवाहा तथा जगमोहन कुशवाहा यह दोनों शिक्षक हैं जो सड़क पर झाड़ू लगा रहे थे मां की विदाई यात्रा मे सैकड़ो जगह बजरिया में गुदरिया बाबा के मंदिर के सामने छावला की पुलिया पर सेहरे के भक्तों द्वारा वीरेंद्र अग्रवाल के बाडा मे पुरानी स्टेट बैंक पर नाथूराम स्कूल के पास भूतेश्वर मंदिर के पास देशराज जादौन के बाडा मे सभासद विक्रम सिंह ठाकुर संजय अग्रवाल ठेकेदार महेंद्र कुमार निगम एडवोकेट ने महाकाली लाज कुंदन कुशवाहा मदर्स प्राइड स्कूल आनंद पाण्डेय के द्वारा पूडी सब्जी मां आनंदी के भक्तो डॉ बृजेश सिंह राजावत अजय रावत अमित रावत रवि गुप्ता प्रदीप सोनी बप्पी आनंद सोनी अंकुश सोनी गोलू सोनी विजय सोनी कुलदीप झा विकास झा ने नासिर पैलेस पर मसालेदार चना तथा पानी पाउच वितरित किए हलुवा बूंदी बजाज एजेंसी पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय लोहिया के के गुप्ता ज्ञानेंद्र सेठ बिकार अहमद ने भक्तों को ठंडाई वितरित की दर्जनों जगह शीतल जल तथा शरबत भक्तों को पिलाया गया विदाई यात्रा में दर्जनों डीजे के भक्ति धुन पर महिलाएं तथा पुरुष बच्चे डांस कर रहे थे माताएं बहने तथा पुरुष आंखों में आंसू जयकारा लगाकर हुल्का माई की विदाई कर रही थी खास बात यहां है कि बुंदेलखंड की सैकड़ो बरसों से चली आ रही परंपरा मे मां की विदाई में हर जाति के लोग दूर-दूर से आकर शामिल होते हैं और कोई भेदभाव नहीं रहता

एक सप्ताह पूर्व नगर की माताएं बहने लाला हरदौल के मंदिर मालवीय नगर में जाकर वीरा पान बताशा तथा गांठ बांधने जाती है। पूर्व राज्यमंत्री हरिओम उपाध्याय ने बताया कि हम काफी समय से इस पूजा में शामिल होने जरूर आते हैं सरल मृदुभाषी स्वभाव के नावेद्र कुमार उपाध्याय भी इस पूजा में शामिल होने आए थे पूजा में शामिल होने आये थे माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता सभासद माधव यादव महेंद्र सिंह कुशवाहा मनोज गुप्ता मोर सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू जिलाध्यक्ष युथ विग्रेड छोटू टाइगर मंत्री धनौरा राजेंद्र निरंजन चमरसेना मंत्री धनोरा डॉ संजीव निरंजन कुलदीप सोनकिया एडवोकेट सर्राफ व्यापार के अध्यक्ष राम कपूर सोनी नगर के प्रथम नागरिक प्रदीप गुप्ता भाजपा के नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया सुरक्षा व्यवस्था में प्रदीप कुमार वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय अतिरिक्त इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सीनियर सब इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा मंडी चौकी प्रभारी नीतीश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा पुलिस प्रशासन के आरक्षी नामित कुमार के द्वारा ड्रोन कैमरा से विदाई यात्रा मे नजर रखी जा रही थी इस विदाई यात्रा में लगभग एक लोगों की भीड़ थी शंकर स्वीट हाउस के विवेक कुमार अग्रवाल चैनू ने बताया कि हर तीन वर्ष मे हुल्का माई की बड़ी पूजा लगती है जिसमे चार कुंतल बूंदी का एक लड्डू माई के प्रसाद के लिए बनाया गया है जिसे चार दिन में दस कारीगरों के द्वारा तैयार किया गया माई के प्रसाद लगने के बाद भक्तों को प्रसाद बांटा जाएगा पूर्वजों के द्वारा बताया गया कि बुंदेलखंड में बड़ी पूजा हर तीन वर्ष में लगती है बुंदेलखंड के अलावा और कहीं भी यह पूजा नहीं लगती है इस बड़ी पूजा के दौरान महिलाएं चोटी बिंदिया श्रृंगार तथा पैर मे चप्पल नहीं पहन ती है पुरुष बच्चे जूता बेल्ट नहीं पहनते हैं ।

प्रदीप कुमार वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस विदाई यात्रा के दौरान हल्की फुल्की मारपीट की घटना घटित हुई है जिसे उच्च अधिकारियों ने संज्ञान में लिया है उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी बाकी स्थिति सामान्य है

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!