Breaking News

102 एंबुलेंस में इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन ने सुरक्षित करवाया प्रसव ।

संवादाता मोहम्मद सिराज

 

मोहनलालगंज । लखनऊ , सोमवार को मोहनलालगंज सीएससी में तैनात ई एम टी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और चालक के सराहनीय कार्य को लेकर मोहनलालगंज और निगोहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारियों ने एंबुलेंस के अंदर ही गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया ।

मोहनलालगंज सीएससी 102 एंबुलेंस में तैनात चालक करम सिंह के साथ ई एम टी अमृतलाल को 102 टोल फ्री पर कॉल आती है और नगर पंचायत मोहनलालगंज के चिरानी खेड़ा मजरा बरवलिया निवासी विंदा की गर्भवती पत्नी ललिता 25 वर्ष को उसके घर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निगोहां ले जाते समय रास्ते मे अचानक तेज दर्द होने के कारण ई एम टी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) अमृतलाल ने गर्भवती महिला के साथ आशा बहू व उसकी सास के सहयोग से 102 एंबुलेंस पर सुरक्षित प्रसव कराया जिससे जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

 

मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की 102 एंबुलेंस से चिरानी खेड़ा गांव से केस लेकर निगोहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहा था तो गांव से कुछ ही दूरी पर पहुंचते ही अचानक गर्भवती महिला ललिता के पेट में तेज दर्द होने के चलते ई एम टी अमृतलाल ने तुरंत चालक करम सिंह से गाड़ी रोकने के लिए कहा और गाड़ी को रोड के किनारे खड़ी कर एंबुलेंस के अंदर ही ई एम टी ने मरीज की सास और आशा बहू की सहायता से ललिता का सुरक्षित प्रसव कराया गया और उसके बाद मरीज को निगोहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर जच्चा और बच्चा को भर्ती कराया, जिससे जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और वहां पर मौजूद स्टाफ ने दोनों की हालत को बेहतर बताया और वही ई एम टी और चालक दोनों को स्टाफ कर्मचारियों के साथ मरीज के परिजनों ने भी सराहनीय कार्य को सराहा और धन्यवाद किया ।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!