संवाददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज, लखनऊ।
बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद यूपी मैं हुई कई घटना के बाद यूपी सरकार अलर्ट मोड पर आते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है. इसके साथ ही मोहनलालगंज पुलिस आगामी 17 जून को होने वाली जुमे की नमाज को सकुशल निपटाने की तैयारी भी कर रही है.वही बृहस्पतिवार को सहायक पुलिस आयुक्त विजय राज सिंह व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा व उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कोतवाली में मुस्लिम धर्मगुरू, हिंदूवादी नेताओं और जनता के साथ आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील करने के साथ उन्हें समझाया कि वो किसी के बहकावे में ना आएं और न ही यहां के विकास के काम को बाधित करें. जिस तरीके से आप लोगों ने बीते दिनों जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न करवाया है, वैसे ही आगामी जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न करवाएंगे और किसी के बहकावे में ना आए. नहीं तो जिला प्रशासन को मजबूरन सड़कों पर उतर कर कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी. 17 जून शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को भी सकुशल कराने की अपील की. सहायक पुलिस आयुक्त विजय राज सिंह व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने अपील करते हुए कहा प्रशासन अपनी कार्यशैली को लेकर निष्पक्ष, निर्भीक व विधि संगत कार्य करने के लिए कटिबद्ध है. कस्बे के लोगों की सेवा के लिए हम सदैव तत्पर हैं बेहतर सुरक्षा का भाव जागृत करना, सभी की हर सम्भव मदद करना व अराजकतत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हमारा प्रमुख उद्देश्य है. सहायक पुलिस आयुक्त विजय राज सिंह व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा व उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का स्पष्ट संदेश भी दिया।।
