Breaking News

मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ जनपद शाखा की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर । उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ, जनपद शाखा-सीतापुर की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, द्वारा नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन के सम्बन्ध में शपथ दिलायी गयी।

जिलाधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में कलेक्ट्रेट एवं तहसील संवर्ग के मिनिस्ट्रीरियल वर्ग के कर्मचारियों से यह अपेक्षा की गयी कि वह जन आकांक्षाओं के दृष्टिगत पूर्ण तन्मयता निष्ठा एवं लगन से अपने पदीय दायित्वों के बिना किसी भेदभाव के समयान्तर्गत त्वरित निस्तारण में शासन-प्रशासन का सहयोग प्रदान करें। जिलाधिकारी द्वारा संवर्ग से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराये जाने की अपेक्षा करते हुए उनके यथोचित त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सीतापुर कृष्णानन्द तिवारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बाल कृष्ण सिंह एवं कलेक्ट्रेट व जनपद की समस्त तहसीलों के मिनिस्टीरियल संवर्ग के सदस्यों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। मुख्यतः कलेक्ट्रेट संवर्ग के राम अवध वर्मा, अवध कुमार शर्मा, संदीप कुमार श्रीवास्तव, राज कुमार, विवेक गुप्ता, अमित त्रिपाठी, मनीष अवस्थी, मुनीर अहमद, जावेद अख्तर, सुरेश प्रकाश मौर्या, आशीष वर्मा, संयम खरे, अमिता श्रीवास्तव, रिशु निषाद, रवि तिवारी, कोमल कटियार, प्रज्ञा गुप्ता, अर्चना भारती, उमादत्त वर्मा आदि उपस्थित रहे।

अन्त में जिलाधिकारी समेत समस्त उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारी साथियों का धन्यवाद जिलाध्यक्ष आलोक कुमार मिश्र द्वारा ज्ञापित किया गया।

About Author@kd

Check Also

अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराया, चालक-परिचालक फरार

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। थाना अटरिया में एक तेज रफ्तार ट्रक किराने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!