Breaking News

देवा महोत्सव 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

 

खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता

 

बाराबंकी। जिले में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध देवा महोत्सव 2024 की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के सम्बन्ध में देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मेले की सुरक्षा व्यवस्था और यातायात की तैयारियों का फीडबैक लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इसके उपरांत मार्गो की मरम्मत, देवा मेला परिसर में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बीडीओ देवा और ईओ देवा को निर्देश देते हुए कहा कि देवा मेला परिसर एवं मुख्य मार्गों की सफाई व्यवस्था प्रतिदिन होती रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला में अस्थाई चिकित्सा शिविर, एम्बुलेन्स, औषधियां एवं चिकित्सकों की व्यवस्था के लिये स्वास्थ्य विभाग समुचित तैयारी कर ले। मेला परिसर व आस पास के विद्युत पोल व लाइनों की मरम्मत समय से करा ली जाए जिससे विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से चलती रहे। मेला के पशु बाजार में पशु चिकित्सा व्यवस्था, मेला परिसर में अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था और मेला परिसर के अन्दर खड़ंजो की टूट फूट की मरम्मत आदि सब कार्य शीघ्र करा लिए जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मेला के समय नहर में अधिकतम 1 मी० की ऊंचाई तक पानी संचालन करने के लिये आवश्यक कार्यवाही की जाए। डीएम ने शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का एलईडी वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार किये जाने हेतु स्थानों के चिन्हीकरण सहित समुचित तैयारी करने, सांस्कृतिक पण्डाल पर आने वाले वीआईपी, कलाकारों व कवियों आदि के लिये जलपान की व्यवस्था के साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों को देवा मेला 2024 हेतु अत्तिरिक्त बसों की व्यवस्था एवं संचालन हेतु पहले से तैयारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु कलाकारों की सूची जल्द फाइनल करने व बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग को स्कूली बच्चों के कार्यक्रम के आयोजन की सूची बनाने के भी निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी व सचिव, देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति अरुण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी नवाबगंज आर जगत साई, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री काव्या सी, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे, चेयरमैन देवा हारून वारिसी, प्रिंसिपल जीजीआईसी देवा डॉ सुविद्या वत्स, बीडीओ देवा, ईओ देवा सहित मेला कमेटी के सदस्य व सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

कपड़ा व्यवसायी ने खुद को मारी गोली

        खबर दृष्टिकोण अली अब्बास अशरफ – बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!