Breaking News

लूट की मोबाइल और तमंचा के साथ गिरफ्तार

 

वाराणसी, । मंडुआडीह पुलिस ने बीती देर रात नाथुपुर डगरा से मोबाइल की लूट करने वाले एक युवक चरण सिंह 30 वर्ष निवासी सकलडीहा,चंदौली को लूट की दो मोबाइल व बाइक तथा 315 बोर के एक तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने बताया की बीती देर रात मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की मोबाइल छीनने वाले गिरोह का एक सदस्य नाथुपुर डगरा की तरफ किसी घटना को अंजाम देने आने वाला है तो मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी स्वयं व बरेका चौकी प्रभारी गौरव पांडेय व कॉन्स्टेबल हंसराज पाल, कॉन्स्टेबल मोहित मीणा व कॉन्स्टेबल रामानंद के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर ली कुछ देर बाद एक बाइक सवार युवक आता दिखाई दिया जिस पर पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह भागने लगा जिस पर मौजूद टीम ने कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया तलाशी में उसके पास से दो मोबाइल,एक तमंचा,एक जिन्दा कारतूस मिला।थाने लाकर जब उससे पूछताछ की गयी तो उसने बताया की बरामद हुए दोनों मोबाइल लूट के हैं जिन्हें वह नौ जून को बरेका क्षेत्र से व एक जुलाई को भिखारीपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल के समीप से अपने साथियों के संग पकड़ी गयी बाइक से लुटा था।पुलिस उसके साथ लूट में शामिल नाबिर अली निवासी बलुआ चंदौली व अविनाश कुमार पीएसी भुल्लनपुर की तलाश में छापेमारी कर रही।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!