ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
आशीष कुमार सिंह विशेष संवाददाता

लखनऊ माल- राजधानी लखनऊ के थाना माल में 13 साल की लड़की का गांव के कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी कूटिरचित दस्तावेजों के आधार पर मंदिर में शादी करवा दी गई। फिलहाल आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं नाबालिग लड़की के कथित गैंगरेप की घटना सामने आई है। 
आपको बता दें थाना माल के गुमसेना गांव की पीड़िता बदला हुआ नाम(रोशनी) ने बताया की चार साल पहले मेरे माता पिता घर पर नहीं थे और मेरे छोटे भाई बहन स्कूल गए थे। तभी देवकली के रहने वाले राजकुमार और उनके साथ मेरे ही गांव के निवासिनी मंजू मेरे घर में आई और मुझसे आधार कार्ड मांगा मैने आधार कार्ड लेने के बाद में मुझे कोल्डड्रिंक पिलाई जिसके बाद मुझे बेहोशी सी आने लगी और जब मेरे होश आया तब मैं उसके बाद राजकुमार के बिस्तर पर पाई थी। पाड़िता का आरोप है करीब चार दिन बीत जाने के बाद राजकुमार ने मुझको अपने रिश्तेदार रजनीश जो की सीतापुर जिले के गांव लखनीपुर मक्षरेहटा के हांथ एक लाख रुपया का सौदा कर के हमको उसी के पास छोड़ दिया। फिर रजनीश के साथ शराब पीकर उसके अन्य साथियों के साथ सभी ने मेरे साथ बारी बारी शारीरिक संबध बनाए। जब मैनें वहां से भागने का प्रयास किया तो उन लोगों ने मुझे बंधक बना लिया और हमारा आधार कार्ड पर बदलवाकर मुझसे जबरदस्ती मंदिर में शादी कर लिया। पीड़िता ने यह भी बताया पिछले चार सालों में कई बार भागने का प्रायास किया लेकिन मैं वहां से निकल नहीं पाई आज मैं जब मौका पाकर उनके चंगुल से छूटी तो अपने घर पहुंची और अपने परिजनों से मिलकर सारी आपबीती बताई तब मैं आज मैं अपने पापा के साथ तहरीर लेकर माल थाने पहुंची जहां पर पुलिस ने एप्लीकेशन ले लिया लेकिन अभी तक मेरा मुकदमा नहीं लिखा गया है।
पीड़िता के पिता प्रकाश ने कहा हमें एक दिन माल थाने से फोन आया और जब मैं थाने पहुंचा तो एक दरोगा जी थे उन्होनें मुझसे कहा 50000 रुपये लेलो मुकदमा बाजी में मत पड़ो और सुलह कर लो। पीड़िता के पिता का यह भी आरोप है की माल थाने की पुलिस चारों लोगों को राजकुमार, मंजू ,रजनीश, मैकू को गिरिफ्तार करके थाने लाई और देर शाम तक पैसे लेकर सभी लोगों को छोड़ दिया है।
