खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| मानक नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से चोटिल वेटर की ट्रामा में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई की शिकायत पर मानक नगर पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि थाना तालकटोरा अन्तर्गत राजाजीपुरम निवासी अतुल गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 12.30 मानक नगर थाना क्षेत्र स्थित सीएमएस आरडीएसओ रोड पर पैदल रेस्टुरेंट से घर जाते समय अज्ञात वाहन ने उसके बडे भाई अंकुश गुप्ता (32) को टक्कर मार दी और फरार हो गया। जिसे चोटिल अवस्था में उसने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुँचाया गया जहां इलाज के दौरान डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के छोटे भाई अतुल गुप्ता के मुताबिक वह उसका भाई एक रेस्टुरेंट में बेटर की नौकरी करते है | मृतक के परिवार में पत्नी शालिनी और एक सात वर्ष का बेटा है | छोटे भाई की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है |