मोबाईल बरामद होने पर पिटाई कर किया पुलिस के सुपुर्द , मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी बाराबिरवा में स्थित राजकीय लोकबंधु अस्पताल भर्ती मरीजों के तीमारदारों से मोबाईल चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को तीमारदारों ने खोजबीन के दौरान अस्पताल परिसर में ही पकड़ | तलाशी दौरान दोनों शातिरों की जेब से चोरी हुए दो मोबाईल फोन बरामद हुए | तीमारदारों ने चोरो की पिटाई कर चोरो को स्थानीय पुलिस को सौप लिखित शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर शातिरों के खिलाफ कार्यवाही में जुटी है |
मूलरूप से ग्राम ककरिया पोस्ट शिवरतनगंज थाना शिवगढ रायबरेली निवासी अनिल कुमार के अनुसार उसकी बहन लोकबन्धु अस्पताल में भर्ती है जिसका इलाज चल रहा है। आरोप है कि उसकी जेब से चोरों ने मौका मोबाइल फोन पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर उन्हें मोबाइल फोन तलाशने के दौरान अस्पताल में नीचे आया तो हाल में मातादीन नामक व्यक्ति ने उसे बताया कि उसका भी मोबाइल फोन चोरी हो गया है । जिसपर अस्पताल कर्मचारियों संग चोरी गया मोबाइल तलाशते हुए वह इमरजेंसी हाल पहुंचा जहाँ मौजूद दो संदिग्धों ने पूछताछ के दौरान अपना परिचय सूरज यादव व अजय कुमार के रूप में दिया। जब संदिग्धों की जेबो की तलाशी ली गई तो दोनों शातिरों के पास से चोरी हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ | जिसपर तीमारदार व अस्पताल कर्मचारियो ने पकड़े गए शातिरों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द करते हुए पुलिस से लिखित शिकायत की। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पी के सिंह के मुताबिक पीड़ितों की शिकायत पर दोनों शातिरों के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है |