Breaking News

हीरालाल कालेज में नवागंतुक छात्र -छात्राओं का सम्मान समारोह का किया गया आयोजन 

 

लखनऊ खबर दृष्टिकोण । सरोजनीनगर क्षेत्र में संचालित हीरालाल यादव ग्रुप आफ कॉलेजेस में शनिवार को नवागंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राम सिंह यादव और प्रबंध निदेशक इं. अनुराग व अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के माध्यम से मिस -मिस्टर फ्रेशर का चयन किया गया। जिसमें बीए की सलोनी पांडेय, बी कॉम की आंचल पाल, बीएससी की खुशी शर्मा, एमए की विधि गौतम, एम कॉम की राशि, बीएड की जशिका चौहान, डीएलएड की कुसुम यादव, बीएससी (कृषि) के ऋषभ बाजपेई व आयुषी, एलएलबी (त्रिवर्षीय) की हर्षित नाथ, रचना व एलएलबी (पंचवर्षीय) के शिवम गुप्ता व राधिका विजेता चुने गए। जबकि यामिनी वर्मा, ओम श्री सरोज, गरिमा चौरसिया, निशू यादव, प्रतिमा द्विवेदी, श्रेया, स्वाति यादव, हर्ष प्रताप, प्रिया, कमल, अंशु, दिव्यांश और मानसी कुमारी उपविजेता रही। इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में हीरालाल यादव बालिका पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) एपी सिंह ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक प्रणाली का विकास काफी हद तक संकाय के प्रतिबद्ध सदस्यों, गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे, सहायक प्रशासन और सबसे महत्वपूर्ण, मेहनती व प्रतिभाशाली छात्र पर निर्भर करता है। इस अवसर पर राम सिंह यादव, गौतम बुध डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रश्मि शर्मा, शेखर कॉलेज आफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ. अंजू पोरवाल व स्टडी हॉल कॉलेज की कंप्यूटर विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा महिंद्रा द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को क्राउन पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में हरिनाम सिंह, ला कालेज प्राचार्य संजीव कुमार, प्राचार्य डॉ. चित्रा त्रिपाठी, प्रधानाचार्या प्रतिभा पांडेय, पूनम श्रीवास्तव व सुनीता यादव, प्रभारी शिवानी यादव, शालिनी रावत, शिक्षा संकाय की आरती यादव और बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. प्राची रायजादा सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!