पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का दिया आश्वासन
तीन दिन पूर्व सड़क हादसे में 17 लोगों की गई थी जान
सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुपालन में पीड़ित परिवार के साथ पार्टी:- खुर्शीद आलम
ख़बर दृष्टिकोण:- जावेद खान
लखनऊ:-आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के सैमरा गांव में हुए सड़क हादसे में 17 लोगों की गई थी जान, जिसको लेकर सुभासपा अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश खुर्शीद आलम का आज काफिला पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुँचा आपको बता दें कि तीन दिन पूर्व में हाथरस एक्सप्रेस वे हादसे का शिकार हुआ था परिवार घटना इतनी भयाभव थी कि पूरा क्षेत्र गमगीन माहौल में डूब गया बताते चलें कि ये लगभग 32 से 33 लोग एक छोटा हाँथी(टेंपो) से अपनी रिस्तेदारी सासनी के पास मुकुंदखेड़ा चालीसवें की फातिहा से होकर अपने घर के लिए रवाना हुए थे रास्ते में तकरीबन 5 से 6 बजे के बीच में ग्राम मितई थाना चंदवा के पास तेज रफ्तार से आ रही जनरथ रोडवेज में पीछे से टक्कर मार दी थी जिसमे 15 लोगों की मौके पर व दो लोगों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी जिसकी जानकारी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सुभासपा अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश खुर्शेद आलम को हुई जिन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार के गांव पहुँचकर परिजनों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की और साथ ही शासन से हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया और कहा मुझे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किया गया है उसकी रिपोर्ट शौप कर जल्द ही पीड़ित परिवार की मदद करने का काम किया जाएगा,मौके तहसील स्तरीय अधिकारियों को अल्पसंख्यक अध्यक्ष ने उचित मदद करने को कहा जिससे उनका जीवन यापन हो सके क्योंकि कुछ ऐसे सदस्यों का इस दुनियां से गुजर हो गया जिनके ऊपर समस्त परिवार की जिम्मेदारी थी इस दौरान सुभासपा अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष खुर्शीद आलम के साथ वकार खान वारसी समाजसेवी शाहजहाँपुर,मौलाना एहतसाम खान आजमी,शिवा कश्यप,वैभव तिवारी के साथ साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
