ख़बर दृष्टिकोण पुरवा उन्नाव
रिपोर्ट मो० अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव : मामला पुरवा कोतवाली छेत्र के पुरवा अचलगंज राजकीय राज्य मार्ग के गोकुलपुर गांव के सामने से सम्बन्धित है जहां मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो ट्रक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली के, दरोगा सियाराम चौरसिया, दारोगा सभाजीत सिंह चौहान, दारोगा बिनोद सिंह,दारोगा शिवपाल सिंह, व थाने के बड़ी संख्या में पोलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे इस हादसे में ट्रक चालक प्रदीप सिंह पुत्र धर्मेंद्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम कछवाहन पुरवा मजरे आटा पोस्ट बंथर थाना अचलगंज जनपद उन्नाव की मौके पर ही मौत हो गई।आपको बताते चलें कि ट्रक सदर कोतवाली क्षेत्र के हिंदुस्तान लीवर कंपनी से माल लेकर सोहरामऊ फ्लिपकार्ट कंपनी जा रहा था।
वहीं, दूसरा ट्रक ड्राइबर धनीराम उम्र45 वर्ष पुत्र गुरु प्रसाद निवासी हैदरगड़ जनपद बाराबंकी व अन्य एक क्लीनर सुमित पुत्र राजकुमार निवासी दरियाओ हैदरगढ़ बाराबंकी को उपरोक्त मौजूद पुलिस बल की मदद से द्वारा एंबुलेंस पुरवा सीएचसी लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने धनीराम को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।घटना के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं जाम के कारण कई यात्री वाहन जाम में फंसे रहे
वहीं मौजूद पुलिस फोर्स ने बताया कि फिलहाल हम यहां पर स्थिति को सामान्य बनाने की दिशा में जुटे हुए हैं, ताकि किसी को कोई समस्या ना हो। जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी हम इस जगह को जाममुक्त कराने की कोशिश करेंगे, ताकि किसी भी आम यात्री को कोई समस्या न हो, क्योंकि इस हादसे की वजह से मौके पर भारी जाम लगा हुआ है, जिससे इस मार्ग से आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में है कोतवाली के चार दरोगा व बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस कानिस्टेबिल मौके पर मौजूद है वहीं उन्होंने इस मार्ग से प्रतिदिन आवाजाही करने वाले अन्य वाहन चालकों से भी अपील की है कि वो गाड़ी चलाते समय सड़क नियमों का विशेष ध्यान रखें और यातायात से संबंधित नियमों का पालन करने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें।
अगर वो ऐसा करेंगे तो अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी अप्रिय स्थिति पैदा करेंगे वहीं कोतवाली पुलिस ने जरुरी लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया है।