Breaking News

प्रेमिका के घर में घुसकर प्रेमी ने मारी गोली,

 

खुद भी कर लिया आत्महत्या

बलिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के माफी पिपरा ढाला स्थित इंडियन टेंट हाउस के मकान में घुसकर प्रेमी 25 वर्षीय आजम ने प्रेमिका 22 वर्षीय रूबीना खातून को गाेली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस को मौके से पिस्टल, दो खोखा व एक जिंदा कारतूस मिला। फारेंसिक टीम ने मौके पर जांच के लिए नमूना एकत्रित किया। एएसपी संजय कुमार व सीओ भूषण वर्मा ने मौके का निरीक्षक किया।गाजीपुर-मांझीघाट एनएच-31 के शहर से सटे माफी पिपरा ढाले पर नूरमोहम्मद टेंट के थोक सामान बेचने का कारोबार करते हैं। इसी मकान में पीछे के हिस्से में उनका परिवार भी रहता है। इस मकान के ठीक सामने सड़क उस पार पिपरा माफी निवासी आजम की लोहे की चारपाई बनाने व वेल्डिंग की दुकान है। उसका नूर मोहम्मद के मकान में अक्सर आना-जाना था। इसी दौरान उनकी लड़की से इसका प्रेम हो गया। करीब दो साल से दोनों के बीच संबंध अच्छे थे। इसी बीच आजम शादी के लिए दबाव बनाने लगा। इसकी भनक लगते ही लड़की पक्ष विरोध करने लगा। स्वजनों के दबाव में प्रेमिका भी उसका साथ छोड़ दिया। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी। इसके बाद भी प्रेमी शादी की जिद पर अड़ा हुआ था।सुबह करीब 11.30 बजे के आसपास अचानक प्रेमी आक्रोश में अपनी दुकान से प्रेमिका के घर में पहुंच गया। उस समय वह अपनी छोटी बहन रूबी के साथ बैठी हुई थी। उसे आते देख छोटी बहन कमरे से बाहर निकल गईं। इतने वह पिस्टल निकालर प्रेमिका पर फायर कर दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर जब तक घर की महिलाएं पहुंचती, प्रेमी ने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। गोली की आवाज सुनकार आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लड़की को बचाने के लिए स्वजन उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।सदर काेतवाल बालमुकुंद मिश्रा ने प्रेमी के शव काे अस्पताल भेजवाया। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि प्रेमिका व उसके स्वजनों के शादी से इन्कार करने पर उसने यह कदम उठाया है। घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस काे कब्जे में ले लिया गया है। मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!