लखनऊ खबर दृष्टिकोण | पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास परिषद की वृंदावन योजना सेक्टर 17 स्थित नीलगिरी अपार्टमेंट में रविवार को आग लगने की सूचना पर हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने और फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटी गई । रविवार का दिन होने,और भीषण गर्मी के कारण अधिकतर लोग अपार्टमेंट में ही थे।
की अचानक फ्लैट से धुंआ निकलना शुरू हो गया।पहले तो लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया,फिर आग को बेकाबू होते देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के लोग,स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुटे हुए हैं।महिला को सीढ़ियों के मदद से बाहर निकाला फ्लैट में महिला को फंसा देखकर फायर ब्रिगेड ने बाहर से सीढ़ी लगाईं और महिला को बाहर निकाला। वहीं
फ्लैट नम्बर, जी एफ – 07 और 08, डा संजय कुमार का है दोनो फ्लैट को एक साथ जोड़ दिया गया है। घटना के समय डा संजय कुमार परिवार के साथ बाजार गए थे।उनकी 70 वर्षीय माता लक्ष्मी देवी घर पर ही मौजूद थी। कड़ी मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया | आग से किसी प्रकार का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है | लाखो रूपये के गृहस्थी के सामान नष्ट हो गए है आग कारण शार्ट सर्किट बताया गया है |
