खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/ सीतापुर। हरतालिका तीज के अवसर पर शुक्रवार को मंदिरों व घरो में काफी धूम मची रही लोगों ने भगवान शिव पार्वती की पूजा के साथ साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया नगर के मोहल्ला नई बाजार स्थित शिव मंदिर पर ओमकार नाथ कश्यप व मंजू लता द्वारा भगवान शिव का विधि विधान से पूजन अर्चन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया इसके साथ रात्रि भर भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पहुंची विधायक आशा मौर्या ने भगवान शिव का भजन गाकर भक्तो का मन मोह लिया वही गायक सोनी विश्वकर्मा ने जरा देर ठहरों राम तमन्ना यही है अभी हमने जी भर को देखा नही है इस भजन पर भक्तो ने जम तालिया बजायी, अर्पित शुक्ला ने श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में, हरिनाम राठौर, नवनीत मिश्रा,ओम प्रकाश गुप्त, अशोक नाग ने शिव बारात भजन को गाया जिस पर भक्त खूब झूमें वही रात्रि तीन बजे तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा इस कार्यक्रम में विधायक आशा मौर्या, भाजपा नेता अंबरीश गुप्ता, श्री संकटा देवी मंदिर अध्यक्ष रमेश वाजपेयी, भाजपा नगर अध्यक्ष रमा शंकर वर्मा, अनिल यादव, संजय वर्मा,
हंस राज वर्मा, विदित वर्मा, विनोद वर्मा, रोहित सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ज्ञात हो कि कजरी तीज के पर्व पर महिलाएं निर्जला उपवास रहकर अपने पति की लंबी आयु की भगवान शिव व माता पार्वती से प्रार्थना करती है। इस खास दिन भगवान शिव और पार्वती की आराधना की जाती है।
भगवान शिव व माता पर्वती को प्रसन्न करने का है यह व्रत
तीज की परंपराओं के अनुसार महिलाए व्रत रख कर हरी चूडियां, हरी साड़ी धारण कर विधि विधान से अपने पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव, पार्वती व गणेश एक साथ पूजन अर्चन करती है । मान्यता है कि मां पार्वती ने प्रभु शिव के लिए इस व्रत को किया था। व्रत से भगवान अखंड सौभाग्य होने का वर देते हैं।