खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चोरी नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त प्रदीप पुत्र लालाराम निवासी चन्दनपुर खगेशियामऊ थाना रामकोट को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।