Breaking News

अपहरण कर हुई थी किशोर की हत्या, चार गिरफ्तार

 

महराजगज , । महराजगज में निचलौल क्षेत्र में हुई एक किशोर की हत्या की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों ने किशोर के चिढ़ाने पर ही आक्रोशित होकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना में शामिल बाइक, चाकू, सेलो टेप, डंडा और खून से सने उनके कपड़ों को भी बरामद किया है।यह जानकारी देते हुए एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि पांच नवंबर को निचलौल थाना क्षेत्र के जंगल में अमन मद्धेशिया का शव बरामद हुआ था। घटना के अनावरण के लिए कई टीम लगाई गई थी। जांच पड़ताल में पता चला कि 30 अक्टूबर को अमन नाम के लड़के का अपहरण के बाद हत्या हुई थी। सूचना मिली कि उसके वांछित व अन्य अभियुक्त कटरा तिराहे पर मौजूद हैं और ठूठीबारी के रास्ते नेपाल राष्ट्र जाने की फिराक में हैं।पुलिस ने कटरा तिराहे से चारों व्यक्तियों को मय मोटरसाइकिल बीती रात पकड़ लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम लक्ष्मण उर्फ सागर मद्धेशिया, विष्णु मद्धेशिया, सन्त पासवान, मुकेश मद्धेशिया निवासी मारवाड़ी मुहल्ला वार्ड नं. 13 कस्बा निचलौल थाना निचलौल बताया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की निशान देही पर चाकू, झाड़ी के अंदर छिपाया हुआ एक अदद लकड़ी का डंडा, सेलो टेप बरामद हुआ।निचलौल थाना के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय, साइबल सेल प्रभारी मनोज पंत, उप निरीक्षक जितेन्द्र यादव, राघव राम, साइबर सेल के हेड कांस्टेबल प्रफुल्ल यादव, साइबल सेल के कांस्टेबल आलोक पांडेय, सत्येन्द्र मल्ल, विश्वजीत पांडेय, निचलौल थाना के कांस्टेबल रोहित गुप्ता, दीपक कुशवाहा, महिला कांस्टेबल अनुसुईया सिंह शामिल रहीं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!