खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/सीतापुर।
शास्त्रों में गुरु को ब्रह्मा, विष्णु व महेश से भी ऊपर परब्रह्म के रूप में माना गया है। विद्यार्थी देश के भविष्य होते हैं और इस भविष्य का निर्माण करने वाला शिक्षक ही होता है। विद्यार्थियों को नैतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से गढ़ने में शिक्षक की भूमिका एक शिल्पकार की तरह होती है। एक अच्छा शिक्षक विद्यार्थियों को अपनी ज्ञान गंगा में स्नान कराकर अच्छा नागरिक बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाता है।
सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के शास्त्री सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित करते हुए विधायक ज्ञान तिवारी ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक का कर्तव्य विद्यार्थियों को केवल शिक्षित करना ही नहीं अपितु उन्हे संस्कारी बनाना है। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप विधायक महमूदाबाद आशा मौर्या ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को केवल पुस्तकीय ज्ञान ही नहीं प्रदान करता बल्कि उनमें नैतिकता, कर्तव्य परायणता, सजगता का पाठ पढ़ाकर उन्हें देश का सुयोग्य नागरिक बनाने में महती भूमिका निभाता है। पढ़ाई के अतिरिक्त विद्यार्थी को विभिन्न क्रिया कलापों से जोड़कर हम एक शिक्षक के नाते उसका सर्वांगीण विकास कर सकते है। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे एबीवीपी के प्रांत प्रमुख जनजातीय कार्य रूपेश अवस्थी ने कहा कि प्राचीन काल से ही विद्यार्थी व शिक्षक का अटूट संबंध रहा है। शिक्षक एक कुंभकार की तरह है वह जिस प्रकार का होगा उसी तरह से विद्यार्थी के चरित्र का निर्माण करने में सक्षम हो सकेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व मां षारदे, भारत माता व सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रों पर माल्यार्पण से हुआ। कॉलेज की बहनों द्वारा मां शारदे की वंदना एवं गुरु वंदना प्रस्तुत की गयी। कालेज के पूर्व षिक्षक वर्तमान में गवर्मेंट षिक्षक सतीष षुक्ल ने चेयरमैन सहित कई अन्य षिक्षकों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का सम्मान सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी, डिप्टी मैनेजर आंजनेय आषीष वाजपेयी, वागीश दिनकर वाजपेयी, मिथिलेष वाजपेयी, वाइस प्रिंसिपल आरजे वर्मा, यशपाल वर्मा, प्रतिभा सिंह, शिवसेवक मिश्र, नवनीत पांडेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता भवानी शंकर तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा. एमणि मिश्रा, इंग्लिष मीडियम ब्रांच की मैनेजर किरन वाजपेयी, रामपुर मथुरा ब्रांच के अध्यक्ष मिथिलेश वाजपेयी, एबीवीपी के जिला संगठन मंत्री कुलदीप गुप्त, मनोज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में षिक्षक, अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
बाक्स -महमूदाबाद/सीतापुर ।
शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में परिषदीय विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षक-षिक्षिकाओं व सेवानिवृत शिक्षकों श्रीकृष्ण वर्मा, राजेंद्र वर्मा, महेंद्र प्रताप मिश्र, हंसराज वर्मा, ज्ञानेश मिश्र, उमेष वर्मा, गीता विश्वकर्मा, अंजनी यादव, रिंषी कनौजिया, सीमा वर्मा, सतीश सोनी, अनुपम वर्मा, गेंदाराम, ओमप्रकाश वर्मा, शैलेंद्र वर्मा, अभिषेक वर्मा, सबीना सिद्दीकी, अज़ीम हैदर, इंद्रजीत यादव, सुविधा शुक्ला, शबाना खान, किस्मत द्विवेदी, प्रेमलता, ललिता कुमारी, सरस्वती देवी, अर्चना वर्मा, अनूप सूरज सहित सीता ग्रुप आफ एजूकेशन की सभी षाखाओं के प्रधानाचार्यों, उप प्रधानाचार्यों, विभाग प्रमुखों के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों सहित शिक्षण कार्य कर रहे करीब सवा तीन सौ शिक्षक-शिक्षिकाओं का माल्यार्पण, उत्तरीय, स्मृतिचिन्ह व आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
