खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । कस्बा मिश्रित के मोहल्ला सीताकुंड वार्ड नंबर 3 निवासी राकेश कुमार वर्मा पुत्र मोलहेराम ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य से सभासद है । पीड़ित के पास वर्तमान समय प्रकाश व्यवस्था व साफ सफाई कराने का चार्ज है । मोहल्ले के ही निवासी कमाल अहमद पुत्र मुन्ने मियां आए दिन अनुचित रूप से कार्य कराने का दबाव बनाते रहते हैं । कार्यों में कमीशन की मांग करते हैं । 2 सितंबर को समय लग भग 9 बजे रात को आरोपी कई अज्ञात लोगों को लेकर पीड़ित के घर पर आकर धमकाया और गंदी-गंदी गालियां देते हुए नगर पालिका में नौकरी न करने की धमकी देने लगा । पीड़ित के सहकर्मी मोनू पुत्र गोपाल , मुंशी पुत्र बहादुर ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी जाति सूचक गालियां देते हुए जान माल की धमकी देने लगा । पीड़ित द्वारा विरोध करने पर आरोपी उसके घर में घुसकर पत्नी से छेड़ छाड़ करने लगा जिससे उसके कपड़े फट गए । पीड़ित के शोर गुल की आवाज पर आस पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव कर उसकी जान बचाई । पीड़ित ने मामले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।